Saturday, Jun 03, 2023
-->
i-am-taking-a-comparison-of-shakeela-with-the-dirty-picture-positively-said-richa-chadha

‘द डर्टी पिक्चर’ से ‘शकीला’ की तुलना को सकारात्मक रूप में ले रही हूं: ऋचा चड्ढा  

  • Updated on 1/18/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने कहा कि उनकी आनेवाली फिल्म ‘शकीला’ और विद्या बालन की फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ की तुलना करना लाजिमी है और वह इसको सकारात्मक रूप से ही लेती हैं। इंद्रजीत लंकेश के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शकीला’ में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री शकीला का किरदार अदा कर रही हैं।

'ठाकरे' के बाद इस फिल्म में नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मार्च में होगी रिलीज

शकीला ज्यादातर व्यस्क विषय-वस्तु और विवादित फिल्मों के लिए मशहूर रही हैं और उन्होंने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। ‘द डर्टी पिक्चर’ में अभिनेत्री विद्या बालन ने अभिनेत्री सिल्क स्मिता का किरदार निभाया था। स्मिता कामोत्तेजक फिल्मों में काम करने के लिए जानी जाती हैं।

अभिनेत्री चड्ढा से जब इन दोनों फिल्मों की तुलना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इन दोनों फिल्मों में एक ही तरह की साम्यता है, वह यह है कि यह दोनों ऐसी अभिनेत्रियों के जीवन के बारे में है, जिन्हें देखते सभी थे, लेकिन उसने काम को मान्यता नहीं देते थे और विवादित बताते थे।‘’ 

फिल्म 'गली बॉय' में दर्शकों को मिलेगा एक खास सरप्राइज, पहली बार होगा ऐसा

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों फिल्मों में कोई तुलना नहीं है, लेकिन मेरा मानना है कि लोग इसकी तुलना ‘द डर्टी पिक्चर’ से करेंगे। मैं इसे सकारात्मक रूप से लेती हूं, क्योंकि विद्या बालन काफी अच्छी अभिनेत्री हैं और मिलन लुथरिया ने अच्छी फिल्म बनाई थी।‘’ चड्ढा ने कहा कि यह फिल्म शकीला के जीवन को संवेदनशील तरीके से दिखाती है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.