Wednesday, May 31, 2023
-->
i am very religious person i was born on day of shri krishna janmashtami - arvind kejriwal

मैं बेहद धार्मिक आदमी हूँ, मेरा जन्म श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुआ था... - केजरीवाल

  • Updated on 10/8/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में जोरदार चुनावी अभियान शुरू कर दिया है।  इसके तहत शनिनार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनसभा में कहा, 'अब ये लोग भगवान को भी बदनाम करने लगे हैं। ये सारी असुरी शक्तियाँ एक हो गईं हैं। मैं एक बेहद धार्मिक आदमी हूँ। मेरा जन्म श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुआ था। भगवान श्री कृष्ण ने मुझे एक काम देकर भेजा है - इन कंस की औलादों का सफ़ाया करना, जनता को इनसे मुक्ति दिलाना।'

हरियाणा की आदमपुर सीट से कुलदीप बिश्नोई के बेटे होंगे भाजपा उम्मीदवार

  •  

आप संयोजक ने कहा, 'ये लोग कंस की औलाद हैं— मुझसे नफ़रत में इतना डूब गए हैं कि इन्होंने Poster-बाज़ी में भगवान को भी नहीं छोड़ा—भगवान का अपमान किया। मेरे ख़िलाफ़ दंगाई, गुंडागर्दी, लफ़ंगई करने वाली सभी असुरी शक्तियाँ, इकट्ठी हो गयी हैं।'

उप-राज्यपाल सक्सेना पर केजरीवाल का तंज, बोले- 'एक और लव लेटर आया'

केजरीवाल ने कहा, 'कुछ भाई-बहन रास्ते में ‘मोदी-मोदी’ बोल रहे थे। 27 साल में BJP ने आपके लिए कुछ नहीं किया। मैं AAP Govt बनने के बाद आपके बच्चों के लिए School, परिवार के इलाज के लिए Hospital बनवाऊंगा। आपके बच्चों को रोज़गार दूंगा। मेरा मक़सद आपका दिल जीतना है।'

राहुल गांधी बोले- कांग्रेस अध्यक्ष पद के दोनों उम्मीदवार कद्दावर

उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, गुजरात में जहाँ जा रहे हैं, हर जगह आँधी चल पड़ी है—झाड़ू की आँधी, हर गुजरात वासी कह रहा है, भाजपा से पीछा छुड़वाओ, कमल कीचड़ में खिलता है, और कीचड़ झाड़ू से साफ़ होती है।'

RBI ने ऋण सूचना कंपनियों से आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने को कहा 

comments

.
.
.
.
.