Sunday, Sep 24, 2023
-->
i-want-to-miss-the-opportunity-to-work-with-irrfan-khan-kareena-kapoor-khan

इरफान के साथ काम करने का मौका नहीं खोना चाहती थी: करीना कपूर

  • Updated on 5/12/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने कहा है कि उन्होंने फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ (angrezi medium) में काम करने की हामी इसलिए भरी, क्योंकि वह इरफान खान (Irfan Khan) के साथ काम करने का मौका नहीं खोना चाहती थीं। फिल्म में भले ही उनकी भूमिका छोटी है लेकिन अदाकारा का मानना है कि यह एक सीखने वाला अनुभव रहेगा।

आमिर खान को अपने चीनी प्रशंसकों से मिला यह खास गिफ्ट !

 करीना ने मीडिया से कहा, ‘किरदार छोटा है लेकिन मैं इरफान खान (Irfan Khan) के साथ काम करने का मौका नहीं खोना चाहती थी। मैं अपने करियर में यह करना चाहती थी, भले ही दृश्य केवल दो या तीन हों या उससे अधिक हों। एक कलाकार के तौर पर अच्छी फिल्म का हिस्सा होने से आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है।’ 

देश छोड़ने की अटकलों को लेकर ‘फेक न्यूज ब्रिगेड’ पर बरसीं शबाना आजमी

उन्होंने कहा, ‘मैंने इसमें काम करने की हामी भर दी और मुझे नहीं पता कि ऐसा मौका मुझे फिर मिलेगा या नहीं। हम नाटकीय रूप से अलग कलाकार हैं। हम एक तरह की फिल्में भी नहीं करते। जब यह किरदार मेरे पास आया तो होमी अदजानिया (निर्देशक) ने मुझे कहा कि इसे करो क्योंकि यह अच्छा किरदार है, भले ही छोटा है लेकिन मुझे इरफान के साथ काम करने का मौका मिलेगा।’ 

अभिनेता-गायक अरुण बख्शी भाजपा में शामिल

इरफान लंदन में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कराने के बाद हाल ही में देश लौटे हैं। बीमारी से उबरने के बाद वह ‘अंग्रेजी मीडियम’ के जरिए एक बार फिर बड़े पर्दे पर दस्तक देंगे। करीना फिल्म में पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आएंगी।

 फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया कर रहे हैं। इसमें राधिका मदान और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। ‘अंग्रेजी मीडियम’ इरफान की 2017 में आई फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का सीक्वल है, जो अगले साल 25 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.