Thursday, Sep 28, 2023
-->
icai-declares-ca-final-and-foundation-course-results

आईसीएआई ने सीए फाइनल व फाउंडेशन कोर्स के नतीजे किए घोषित

  • Updated on 9/14/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया(आईसीएआई) ने जुलाई 2021 में नए व पुराने कोर्स के लिए आयोजित किए गए एग्जाम के परिणाम घोषित कर दिए हैं। सीए फाइनल व फाउंडेशन परीक्षाओं में 83,606 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। जिसमें 800 में 614 अंकों के साथ मध्य प्रदेश की 19 वर्षीय नंदिनी अग्रवाल ने टॉप किया है।

कोरोना सेफ नेटवर्क को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक जनहित प्लेटफॉर्म की मान्यता दी

नंदिनी के घर दोहरी खुशी है क्योंकि इस परीक्षा में उनके भाई सचिन अग्रवाल की भी आल इंडिया रैंक 18 आयी है।

छात्र आधिकारिक वेबसाइट और ईमेल के जरिए देख सकते हैं रिजल्ट 
नंदिनी को कॉमर्स और उद्योग केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट करके बधाई दी है। रिजल्ट की घोषणा के बाद आईसीएआई के सीसीएम धीरज खंडेलवाल ने ट्वीट कर कहा कि सभी सीए फाइनल व फाउंडेशन के छात्रों को उनके परिणामों के लिए शुभकामनाएं। छात्र आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ईमेल के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं।
 

comments

.
.
.
.
.