Friday, Jun 09, 2023
-->
icc rules broke new zealands dream and england become world champions

World Cup: जानें, ICC के किस नियम ने तोड़ा न्यूजीलैंड का सपना, इंग्लैंड बना चैंपियन

  • Updated on 7/15/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) का फाइनल दिल दहला देने वाला था। इस मैच ने फैंस सांसें मानो थाम ली थी। इससे बढ़िया क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल कभी देखा ही ना गया। पहले मैच टाई हुआ और उसका नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर लेकिन वो भी टाई हो गया। लेकिन इंग्लैंड (England) वर्ल्ड चैंपियन बन गया और न्यूजीलैंड (New Zealand) के लाखों क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया। जब स्कोर टाई रहा तो फिर इंग्लैंड कैसे जीता?

Image result for england vs new zealand 2019 world cup 

न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करके 241 रन बनाए और इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए 242 रनों की जरूरत थी।लेकिन इंग्लैंड भी 50 ओवर में मात्र 241 रन ही बना सका और मैच टाई हो गया। इस टाई मैच का नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर हुआ, जिसमें इंग्लैंड ने 15 रन बनाए और बाद में न्यूज़ीलैंड भी सिर्फ 15 रन ही बना पाया।इसलिए मैच यहां भी टाई हो गया।

World Cup: रोहित शर्मा बने नंबर वन बल्लेबाज और विलियम्सन बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

क्या है ICC का नियम?

आईसीसी के नियम के अनुसार अगर मैच टाई होता है तो उसके लिए सुपर ओवर खेला जाता है। और अगर सुपर ओवर भी टाई हो जाता है जो फाइनल में हुआ। तो फिर बाउंड्री के आधार पर फैसला निकलता है, यानी जिसकी बाउंड्री ज्यादा वही विजेता। इसमें पूरी पारी के साथ-साथ सुपर ओवर की बाउंड्री भी गिनी जाती हैं। इसी आधार पर रविवार को इंग्लैंड विजेता बना।

World Cup: टीम इंडिया के ये तीन खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे अगला विश्व कप

आईसीसी के इसी नियम के आधार पर न्यूजीलैंड का सपना टूटा तो पूर्व खिलाड़ियों ने इस नियम पर ही सवाल खड़े कर दिए। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस, पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग समेत अन्य कई दिग्गजों ने ICC के इस नियम को ट्वीट करके खूब कोसा।

Image result for england vs new zealand 2019 world cup

बाउंड्री के आधार पर निकला नतीजा

फाइनल में जब कोई भी नतीजा नहीं निकला तो बाउंड्री के आधार पर मैच का फैसला निकला। और इसी आधार पर इंग्लैंड वर्ल्ड कप जीत गया। इंग्लैंड ने अपनी पारी में कुल 26 बाउंड्री लगाई और न्यूजीलैंड ने कुल 17। झिसके कारण सुपर ओवर टाई होने के बाद इंग्लैंड आईसीसी के एक नियम की वजह से वर्ल्ड चैंपियन बना।

World Cup: इन चार खिलाड़ियों की बदौलत इंग्लैंड बना वर्ल्ड चैंपियन

मैच में इंग्लैंड ने लगाए इतने बाउंड्री

22 चौके, 4 छक्के = 26 बाउंड्री

मैच में न्यूजीलैंड ने लगाए इतने बाउंड्री

14 चौके, 3 छक्के = 17 बाउंड्री

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.