Saturday, Jun 10, 2023
-->
ICC Test Ranking Virat Kohli Maynak Agarwal Steve Smith Ishant Sharma Umesh Yadav

ICC Test Ranking: विराट ने स्मिथ से कम किया फासला, मयंक को पहली बार मिली टॉप 10 में जगह

  • Updated on 11/27/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने बंगलादेश (Bangladesh) के खिलाफ 2 टैस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद मंगलवार को जारी आई.सी.सी. (ICC) की ताजा बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग (Test ranking) में अपनी स्थिति और मजबूत करते हुए नंबर-1 पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) से अपना अंतर कम कर लिया।

Pink Ball Test: दर्शकों को चौथे और पांचवें दिन के टिकटों के पैसे रीफंड करेगा CAB

विराट टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने दूसरे स्थान पर बरकरार है लेकिन उनके रेटिंग अंकों में इजाफा हुआ है जो बढ़कर 928 हो गए हैं, इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ (931) से मात्र 3 अंक की दूरी पर हैं जो काफी समय से नंबर-1 पायदान पर काबिज हैं।

ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में भारत की शानदार जीत, बांग्लादेश को 2-0 से हराया

मंयक ने पहली बार शीर्ष दस में बनाई जगह
भारतीय टीम की अगली टेस्ट सीरीज फरवरी 2020 में शुरू होगी जबकि उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के पास शुक्रवार से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाले सीरीज के दूसरे टैस्ट में अच्छे प्रदर्शन से अधिक रेटिंग अंक बटोरने का मौका है बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट के अलावा चेतेश्वर पुजारा (791) चौथे नंबर और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे (759) 5वें नंबर पर अन्य भारतीय हैं। ओपनर मयंक अग्रवाल ने अपने प्रदर्शन की बदौलत पहली बार शीर्ष-10 में जगह बना ली है, उनके 700 अंक हैं।

उम्मीद है कि गांगुली चयन पैनल में बदलाव करेंगे, मजबूत लोगों की जरूरत: हरभजन सिंह

ईशांत-उमेश ने हासिल किए सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक
गेंदबाजी रैंकिंग में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और उमेश यादव ने बंगलादेश के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हासिल कर लिए हैं। ईशांत 716 अंक लेकर 17वें नंबर जबकि उमेश 672 अंक लेकर 21वें नंबर पर है। शीर्ष-10 में जसप्रीत बुमराह (794) 5वें नंबर और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (772) संयुक्त 9वें नंबर पर हैं। 

ऑलराऊंडरों में जडेजा दूसरे स्थान पर बरकरार 
टैस्ट ऑलराऊंडरों में लैफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने अपना दूसरा स्थान बरकरार है जबकि अश्विन 5वें नंबर पर खिसक गए हैं। टैस्ट टीम रैंकिंग में भारत 119 रेटिंग अंकों के साथ अपने शीर्ष पायदान पर बरकरार है और न्यूजीलैंड (109) से आगे है। भारत ने पिछली 3 टैस्ट सीरीज जीती हैं और विश्व टैस्ट चैम्पियनशिप में शीर्ष पर है। 

comments

.
.
.
.
.