Tuesday, Oct 03, 2023
-->
icc tweet a photograph of 4 superstars of icc cwc 2019

World Cup: ये हैं विश्व कप के चार सुपरस्टार, आईसीसी ने ट्वीट कर दी जानकारी

  • Updated on 7/9/2019

नई दल्ली/टीम डिजिटल। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) के पहले सेमीफाइनल में आज भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम आमने-सामने होगी। इससे पहले आईसीसी ने विश्व कप के चार सुपरस्टार बताए हैं। आईसीसी ने ट्वीट कर रोहित शर्मा (Rohit Sharma), मिशेल स्टार्क (Michell Starc), जो रूट (Joe Root) और एलेक्स कैरी (Alex Carey) की फोटो का एक कोलाज शेयर किया और लिखा, "सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा विकेट, सबसे ज्यादा कैच, सबसे ज्यादा स्टंप के पीछे विकेट, ये हैं विश्व कप के 2019 के चार सुपरस्टार।'

 

रोहित शर्मा ने बनाए हैं  647 रन

रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 8 पारियों में 647 रन बनाए। श्रीलंका के खिलाफ 100 रन बनाने के बाद रोहित वर्ल्ड कप के एकदिवसीय संस्करण में पांच शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बन गए। 32 साल के रोहित ने लगातार तीसरा शतक जमाकर भारत को श्रीलंका से जीत दिलाई। केवल दस खिलाड़ियों ने एकदिवसीय मैचों में लगातार तीन शतक बनाने की इस उपलब्धि को हासिल किया है।

World Cup: भारत-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल आज, रोहित पर रहेंगी सबकी नजरें

रूट ने लिए सबसे ज्यादा 11 कैच

विश्व कप में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जो रूट का नाम है। उन्होंने अब तक 11 कैच लिए हैं। अपनी कैचिंग क्षमता के अलावा रूट ने टीम के लिए 500 रन भी बनाए हैं। वे अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में दो शतक और तीन अर्द्धशतक लगाए हैं।

INDvsNZ: विराट ने की न्यूजीलैंड की तारीफ, बोले- टीम जानती है उसे नॉकआउट कैसे खेलना है

केरी विकेटकीपर के तौर पर लिए सबसे ज्यादा 19 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स ने इस टूर्नामेंट में स्टंप के पीछे सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 17 कैच और 2 स्टंपिंग की है। कैरी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में एडम गिलक्रिस्ट के 21 के रिकॉर्ड से सिर्फ 2 विकेट पीछे हैं। केरी का कैच और स्टंपिंग मिलाकर 19 है। 27 साल के केरी ने इस टूर्नामेंट में  329 रन बनाए हैं।

World Cup: न्यूजीलैंड के ये खिलाड़ी भारत के लिए साबित हो सकते हैं विलेन

स्टार्क ने गेंदबाजी में लिए सबसे ज्यादा 26 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 26 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने  पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा के रिकॉर्ड की बराबरी की है। मैकग्रा ने 2007 वर्ल्ड कप में 26 विकेट लिए थे। उम्मीद की जा रही है कि मिशेल सेमीफाइनल में मैकग्रा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.