Saturday, Sep 23, 2023
-->
icc will rethink on super over law anil kumble will look after it

सुपर ओवर पर ICC करेगी विचार, कुंबले को सौंपी जिम्मेदारी

  • Updated on 7/29/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अनिल कुंबले (Anil Kumble) को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं। दरअसल ICC अनिल कुंबले की अगुआई में अपनी अगली बैठक में विश्व कप फाइनल (ICC World Cup) से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेगी। जिसमें बाउंड्री गिनने का विवादास्पद नियम भी शामिल है। ICC के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्यॉफ एलार्डिस  (Jyof Alardis) ने ये जानकारी दी है। बता दें कि 2019 विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने कम बाउंड्री लगाने की वजह से विश्व खिताब गंवा दिया था और इंग्लैंड (England) ज्यादा बाउंड्री लगाने की वजह से पहली बार विश्व कप पर कब्जा किया था।  

वेस्टइंडीज दौरे के लिए आज रवाना होगी टीम इंडिया, प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रहेगी सबकी नजर

Image result for anil kumble

बाउंड्री के आधार पर हुआ था फैसला

आपको बता दें कि विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड ने 22 चौके और दो छक्के लगाए थे जिसकी वजह से उसे जीत मिल गई थी। जबकि न्यूजीलैंड की टीम 17 बाउंड्री ही लगा पाई थी। 50-50 ओवरों के बाद सुपर ओवर भी टाई रहने की वजह से विजेता का फैसला करने के लिए इस नियम का सहारा लिया गया था, इस पर काफी विवाद हुआ था। 

युवराज को मिला मौका और बरस पड़े पाकिस्तानी गेंदबाज पर, छक्का देख रह गया हैरान, देखें Video

टी-20 में इस्तेमाल में लाया जाता है ये नियम

ICC के क्रिकेट महाप्रबंधक ने कहा की 'ICC 'टूर्नामेंटों में 2009 से मैच टाई होने की स्थिति में विजेता का फैसला करने के लिए सुपर ओवर का इस्तेमाल किया जा रहा है। सुपर ओवर भी टाई होने के बाद मैच का नतीजा उसी मैच में हुई किसी चीज के आधार पर निकालना था। इसलिए ये हमेशा से उस मैच में लगी बाउंड्री की संख्या के आधार पर किया जाता है। इसलिए बाउंड्री गिनने के नियम का इस्तेमाल किया गया क्योंकि ये दुनिया भर की टी-20 लीग में इस्तेमाल में लाया जाता है।'

एक टेस्ट और 27 रन बनाने वाले खिलाड़ी ने भी इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच के लिए किया अप्लाई

विश्व कप साझा करने पर नहीं हुई चर्चा  

ICC की कार्यकारियों की समिति (CEC) की सालाना बैठक इस बात पर विचार नहीं हुआ कि आगे कभी भी विश्व कप साझा करना एक विकल्प हो सकता है। ICC महाप्रबंधक ने कहा, 'नहीं, इस पर चर्चा नहीं हुई। सभी का ये नजरिया था कि विश्व कप फाइनल में एक विजेता होना चाहिए और पिछले तीन विश्व कप में सुपर ओवर फाइनल के टाई होने की स्थिति में ये नियम शामिल किया गया था।'  
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.