Sunday, Mar 26, 2023
-->
icici-videocon-loan-case-bjp-mp-udit-raj-demand-of-ceo-chanda-kochhar-arrest

ICICI-Videocon लोन मामला: भाजपा सांसद की ओर से उठी चंदा कोचर की गिरफ्तारी की मांग

  • Updated on 4/9/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ICICI-Videocon लोन मामले में जहां सीबीआई, आयकर विभाग और सेबी ने सक्रियता बढ़ाते हुए अपनी जांच में शुरू कर दी है, वहीं ICICI बैंक की एमडी और सीईओ चंदा कोचर और उनके परिजनों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। 

अभिषेक बच्चन ने मां जया को कुछ इस अंदाज में दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

इसके साथ ही इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। विपक्ष ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर इस मामले में कार्रवाई करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है। अब तो भाजपा के भीतर से भी चंदा कोचर के खिलाफ आवाजें उठनी शुरू हो गई हैं। 

सलमान को जमानत: बॉलीवुड ने ली राहत की सांस, तेजी से पूरी होंगी अटकी फिल्में

भाजपा सांसद उदित राज ने ICICI-Videocon लोन मामले में चंदा कोचर की गिरफ्तारी की मांग की है। दलितों के मुद्दे पर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले उदित राज का कहना है कि अब सीबीआई और वित्त मंत्रालय को गिरफ्तारी को लेकर फैसला ले लेना चाहिए। 

मुंबई एयरपोर्ट पर दो दिनों के लिए 6-6 घंटे प्रभावित रहेंगी फ्लाइट्स

कुंभ मेले में नजर आएंगे पीएम मोदी की अगुवाई में कई वर्ल्ड लीडर्स

बता दें कि वीडियोकॉन ग्रुप को दिए 3,250 करोड़ रुपये के ICICI बैंक लोन मामले में चंदा कोचर के देवर राजीव कोचर से सीबीआई पिछले 5 दिनों से लगातार पूछताछ कर रही है। सुनने में आ रहा है कि पूछताछ के लिए अगला नंबर चंदा कोचर के पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत समूह का हो सकता है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.