Thursday, Mar 30, 2023
-->
icse 10th result declared, application for re-evaluation started

आईसीएसई 10वीं नतीजे घोषित, री-एवैल्यूशन के लिए आवेदन शुरू

  • Updated on 7/18/2022

नई दिल्ली/पुष्पेंद्र मिश्र। द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन(सीआईएससीई) बोर्ड ने आईसीएसई (10) कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। जिसमें 99.98 फीसद उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ लड़कियों ने बाजी मार ली। वहीं लडक़ों का 10वीं में उत्तीर्ण प्रतिशत 99.97 रहा है। वहीं अगर ओवरआल 10 वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत देखा जाए तो वह 99.97 फीसद रहा है। सीआईएससीई ने 61 विषयों में 25 अप्रैल से 23 मई तक 10वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षा का आयोजन कराया था। बोर्ड ने कहा कि कुल 59 छात्र असफल हुए हैं जिनमें 43 लडक़े और 16 लड़कियां हैं। बोर्ड ने नतीजे देखने के लिए छात्रों से आधिकारिक वेबसाइट और 09248082883 नंबर का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है।

नीट यूजी परीक्षाः केमिस्ट्री सेक्शन रहा कठिन, 95 फीसद रही अटेंडेंस

पश्चिमी और दक्षिणी रीजन का रिजल्ट रहा 99.99 फीसद
वहीं बोर्ड ने कहा कि देश में पश्चिमी और दक्षिणी रीजन में 99.99 फीसद रिजल्ट रहा है। जबकि उत्तरी, पूर्वी रीजन में क्रमश: 99.98 फीसद और 99.96 फीसद रिजल्ट रहा है। विदेशी केंद्रों पर पास प्रतिशत 99.50 रहा है। बोर्ड ने कहा कि ये नतीजे देश विदेश के कुल 2535 स्कूलों में पंजीकृत छात्र छात्राओं के लिए जारी किए गए हैं। जिसमें चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, नई दिल्ली -एनसीआर, पंजाब, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड से सर्वाधिक पंजीकरण रहे हैं। सीआईएससीई बोर्ड से 10वीं कक्षा के लिए अकादमिक सत्र 2021-22 में 2 लाख 31 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। जिसमें 124678 लडक़े  और 105385 लड़कियां ने परीक्षा दी है।

हैप्पीनेस क्लासः स्कूली बच्चे खुश अभिभावक गदगद

17 से 23 जुलाई तक री इवैल्युएशन रीचेकिंग के लिए करें आवेदन
सीआईएससीई ने कहा है कि जो छात्र 10वीं कक्षा में सफल नहीं हुए हैं वह 17 जुलाई से री-इवैल्युएशन- रीचैकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। रीचेकिंग विंडो 23 जुलाई तक खुली रहेगी। छात्रों से प्रति विषय रीचेकिंग के लिए 1000 रुपए शुल्क लिया जाएगा। बोर्ड के सचिव गेरी अराथून ने इससे पहले एक बयान में कहा कि अंतिम स्कोर के लिए पहले और दूसरे सेमेस्टर को समान वेटेज दिया गया है।

जुलाई के आखिरी हफ्ते में जारी हो सकता है आईएससी 12वीं परिणाम
सीआईएससीई 12वीं परीक्षा का परिणाम जुलाई के आखिरी हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं। गेरी अराथून ने कहा कि जो छात्र पहले या दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा। उनके परिणाम घोषित नहीं किये जाएंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.