नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की भारतीय जनता पार्टी द्वारा आलोचना किए जाने को लेकर सोमवार को पलटवार करते हुए कहा कि यह यात्रा ‘भाजपा के लिए चिंता बन गई है तथा अगर भाजपा उसके खिलाफ आक्रामक होगी, तो वह ‘डबल आक्रामक’ हो जाएगी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि इस यात्रा को जनता से मिले समर्थन से भाजपा घबरा गई है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने पहले ही कहा था कि यह भारत जोड़ो यात्रा मन की बात नहीं होगी, यह जनता की चिंता होगी। मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि ये‘जनता की चिंता ’के साथ भाजपा के लिए चिंता हो जाएगी।’’
दरअसल बात ये है कि जिन लोगों ने 'भारत छोड़ो आंदोलन' का विरोध किया था उन्हें आज #BharatJodoYatra की सफलता से जलन हो रही है। क्योंकि भारत एकजुट हो जाएगा तो इनकी नफ़रत की दुकान बंद हो जाएगी। 5/5 — Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 12, 2022
दरअसल बात ये है कि जिन लोगों ने 'भारत छोड़ो आंदोलन' का विरोध किया था उन्हें आज #BharatJodoYatra की सफलता से जलन हो रही है। क्योंकि भारत एकजुट हो जाएगा तो इनकी नफ़रत की दुकान बंद हो जाएगी। 5/5
10 दिन में करूंगा नयी पार्टी के गठन की घोषणा : गुलाम नबी आजाद
रमेश ने कहा, ‘‘जिस तरह भाजपा नेताओं के बयान आ रहे हैं, झूठे व बेबुनियाद बयान आ रहे हैं, इनसे बिलकुल साफ हो गया है कि भाजपा परेशानी में है, पीड़ित है। उससे पता चल रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा को जनता की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और घोटाले में फंसे कुछ कैबिनेट मंत्रियों से तो हम झूठ के सिवाय कुछ उम्मीद नहीं कर सकते।’’ कांग्रेस महासचिव ने स्मृति ईरानी के एक बयान का हवाला देते हुए कहा, ‘‘7 सितंबर को राहुल गांधी जी 3 बजे कहां थे, किस स्मारक पर थे, इसका जवाब स्मृति ईरानी को देना चाहिए। अगर उन्हें नया चश्मा चाहिए तो मैं चश्मा देने को भी तैयार हूं।’’
उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में कथित धांधली पर युवाओं में आक्रोश, CM धामी का बढ़ा सिरदर्द
ये भारत जोड़ो यात्रा मन की बात नहीं होगी, ये जनता की चिंता होगी। मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि ये 'जनता की चिंता' के साथ 'बीजेपी के लिए चिंता' हो जाएगी: श्री @Jairam_Ramesh#BharatJodoYatra pic.twitter.com/e4qNxiJ7lu — Congress (@INCIndia) September 12, 2022
ये भारत जोड़ो यात्रा मन की बात नहीं होगी, ये जनता की चिंता होगी। मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि ये 'जनता की चिंता' के साथ 'बीजेपी के लिए चिंता' हो जाएगी: श्री @Jairam_Ramesh#BharatJodoYatra pic.twitter.com/e4qNxiJ7lu
रमेश ने कहा, ‘‘ये आलोचना चलती रहेगी। भाजपा कभी कंटेनर, कभी टीशर्ट, कभी जूतों को मुद्दा बनाना चाहती है, इससे साफ है कि भाजपा घबराई हुई है।’’ उन्होंने कांग्रेस के ट््िवटर हैंडल पर ‘खाकी निक्कर में आग लगे होने’ की तस्वीर साझा किए जाने के बारे में पूछे जाने पर आरोप लगाया कि कि भाजपा नफरत और कट्टरता की राजनीति करती है तथा लोगों को जाति, धर्म, भाषा औेर प्रांत के आधार पर बांटने का काम करती है। रमेश ने कहा, ‘‘भाजपा के लोग यह समझ लें, अगर वो आक्रामक होंगे, तो हम डबल आक्रामक होंगे, ये समझ लेना चाहिए।’’
To free the country from shackles of hate and undo the damage done by BJP-RSS. Step by step, we will reach our goal.#BharatJodoYatra 🇮🇳 pic.twitter.com/MuoDZuCHJ2 — Congress (@INCIndia) September 12, 2022
To free the country from shackles of hate and undo the damage done by BJP-RSS. Step by step, we will reach our goal.#BharatJodoYatra 🇮🇳 pic.twitter.com/MuoDZuCHJ2
गुजरात में AAP ऑफिस पर रेड, केजरीवाल बोले- बुरी तरह बौखला गई है BJP
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया, स्थिति का...
देश का एक ऐसा गांव जहां पैदा होते ही हो जाती है बच्चे की मौत, 500...
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में आया नया अपडेट, ये खास फीचर्स हुआ शामिल
रेल हादसे में 261 की मौत, राहत एवं बचाव कार्य में वायुसेना के विमान...
हाई कोर्ट से अंतरिम राहत मिलने के बाद बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे...
ओडिशा ट्रेन एक्सिडेंट इतिहास की भीषण दुर्घटना में से एक, पढ़ें कब- कब...
BJP ने बालासोर ट्रेन हादसे के बाद शनिवार को सरकार का वर्षगांठ...
रेल मंत्री ने रेल दुर्घटना स्थल का दौरा किया, कहा- राहत एवं बचाव...
अंकिता भंडारी के परिजन ने की हत्याकांड की पैरवी कर रहे विशेष लोक...
हरियाणा : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों का साइकिल...