Friday, Mar 31, 2023
-->
if-buyers-are-not-found-then-the-covid-vaccine-worth-crores-will-be-ruined

अगर खरीदार नहीं मिले तो बर्बाद हो जाएगी करोड़ों की कोविड वैक्सीन

  • Updated on 6/15/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में कोविड महामारी थमने के बाद देश में अब कोरोड़ रुपए की वैक्सीन की डेट सिंतंबर माह तक एक्सपायर होने वाली है। इसी बीच इस वैक्सीन के स्टॉक को बचाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। उद्योग के सूत्रों ने कहा है कि टीका ज्यादा वक्त तक कारगर रहने के प्रमाण मिल रहे हैं, इसलिए वे समय-समय पर इस्तेमाल की मियाद बढ़वाने की कोशिश कर रही हैं।

भारत बायोटेक जैसी कंपनियां अपना स्टॉक बेचने के लिए पिछले कुछ महीनों से निजी अस्पतालों के साथ पूरी सक्रियता से काम कर रही हैं। कंपनी के एक सूत्र ने कहा कि भारत बायोटेक पिछले कुछ महीनों से स्टॉक बेचने और एक्सपायर होने वाली खुराकों के स्टॉक को घटाने के लिए निजी अस्पतालों के साथ मिलकर काम कर रही है।

बीते दिसंबर में बनी थी 20 करोड़ वैक्सीन
कोवैक्सीन की एक्सपायरी डेट 12 महीने के भीतर की है, जबकि कोविशील्ड 9 महीने में एक्सपायर हो जाती है। भारत में टीकाकरण में करीब 80 फीसदी खुराकें कोविशील्ड की लगी हैं।

पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पास कोविशील्ड की करीब 20 करोड़ खुराक हैं, जिन्हें बीते साल दिसंबर में बनाया गया था और जो सितंबर में एक्सपायर हो जाएंगी। इन खुराकों को खपाने की योजना सफल नहीं रही तो कंपनी को इन्हें नष्ट करना होगा। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

एक्सपायर पर होने पर करनी होंगी नष्ट
हालांकि पिछले महीने दावोस में विश्व आर्थिक मंच में मीडिया को संबोधित करते हुए कंपनी के के सीईओ अदार पूनावाला ने संकेत दिया था कि कंपनी की कम से कम 20 करोड़ खुराक बरबाद हो जाएंगी। कंपनी को इन्हें नष्ट करना होगा क्योंकि उनकी मियाद इस साल अगस्त-सितंबर में खत्म होने जा रही है।

सरकारी सूत्रों ने कहा कि सीरम ने ये खुराकें नष्ट करने के लिए मजबूर होने से पहले इन्हें मुफ्त में देने और राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में इस्तेमाल करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से संपर्क नहीं साधा है। सीरम ने दिसंबर से उत्पादन रोक दिया था क्योंकि 25 करोड़ खुराकों का स्टॉक पहले ही तैयार हो गया था। इससे पास बल्क में भी करीब 20 से 25 करोड़ खुराक हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.