Tuesday, Oct 03, 2023
-->
If everyone works together, then the dream of a garbage free India will come true: Puri

सब मिलकर करेंगे काम तो कचरा मुक्त भारत का सपना साकार होगा:पुरी

  • Updated on 10/1/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केंद्रीय आवास और शहरी मामला मंत्री  हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि 2026 तक कचरा मुक्त भारत बनाने के सपने को साकार करने के लिए जरूरी है कि सभी मिलकर इस दिशा में काम करें। उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर  2 अक्टूबर को फ्रंटलाइन वर्कर और सफाई कर्मियों को एक कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जाएगा। देश भर में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

गांधी जयंती के अवसर पर फ्रंटलाइन वर्कर और सफाईकर्मियों को सम्मानित करेंगे 

पुरी ने कहा कि स्वच्छता अभियान को और मजबूत व सही तरह से अंजाम तक पहुंचाने के लिए देश भर के सभी मेयर व स्थानीय निकाय के अध्यक्षों, वरिष्ठ पदाधिकारियों को मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि वे  2 और 3 अक्टूबर को अपने शहर,  कस्बे में प्रत्येक स्वच्छता कार्यकर्ता को सम्मानित करें। कार्यक्रम की तस्वीरें आदि मंत्रालय के निर्धारित पोर्टल पर भी अपलोड करने के निर्देश दिये हैं। ताकि स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके।

टाटा संस Air India के लिए शीर्ष बोलीदाता, शाह की अध्यक्षता में GOM लेगी फैसला

पुरी ने कहा कि यह देश हमारे स्वच्छ कमिज़्यों का ऋणी है। मंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन-2.0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा औपचारिक रूप से शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक सुनहरा अवसर है कि 7 साल पहले शुरू किए गए स्वच्छता अभियान सरीखे अच्छे काम को बनाए रखें और भारत को स्वच्छता के अगले पड़ाव पर ले जाकर विश्व स्तर पर अलग पहचान दे सकें।

कांग्रेस की मांग- गुजरात में हेरोइन जब्ती मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से हो

उन्होंने बताया कि 2026 तक स्वच्छ हवा, स्वच्छ पानी और स्वच्छ सतह के साथ कचरा मुक्त भारत बनाने के स्वच्छता के अगले स्तर तक पहुंचने के लिए बेहद जरूरी है कि सभी इस दिशा में मिलकर एक साथ काम करें। तभी स्वच्छ भारत सपना एक वास्तविकता बन सकेगा। उन्होंने कहा कि कोविड काल में अपनी परवाह किये बिना सफाई कार्य को अंजाम देने वाले फ्रंटलाइन वर्कर और सफाईकर्मियों को सम्मानित करने का इससे बेहतर अवसर नहीं हो सकता है। क्योंकि महात्मा गांधी सबसे बड़े स्वच्छता चैंपियन रहे हैं और उनकी जयंती पर ही यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
 

comments

.
.
.
.
.