Sunday, Apr 02, 2023
-->
if you see these symptoms then you can be lung cancer patient pragnt

अगर दिख रहे ये लक्षण तो आप हो सकते हैं Lung Cancer के शिकार, ऐसे करें बचाव

  • Updated on 8/12/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कैंसर कितनी गंभीर बीमारी है ये शायद इस वक्त हर कोई जानता है लेकिन कैंसर में एक लंग कैंसर भी होता है। जिसके बारे में कम ही लोग जाते हैं। आज फेफड़ों में होने वाले कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है इसका एक कारण ये भी है कि लोग इस कैंसर के बारे में कम जानते हैं जिसके कारण वो लोग लापरवाही दिखाते हैं और इसके शिकार हो जाते हैं। आज हम आपको इस कैंसर के लक्षण और बचाव के बारे में बताने जा रहे हैं। 

Relationship Goals: अगर चाहते हैं कि आपका रिश्ता बने मजबूत तो अपनाए ये Tips

फेफड़ों के कैंसर के शुरुआती संकेत
जो लोग सिगरेट पीते हैं वे 15 से 30 गुना अधिक फेफड़ों के कैंसर होने की संभावना रखते हैं। हालांकि, धूम्रपान न करने वालों के बीच फेफड़ों के कैंसर का भी बढ़ता हुआ प्रभाव देखा गया है। लंग कैंसर के लक्षण भिन्न होते हैं। जहां यह फैलता है वहां के प्रभावित सेल के प्रकार पर निर्भर करता हैं। साथ ही इसपर की ट्यूमर कितना बड़ा होता है। कुछ प्रकार के कैंसर किसी भी लक्षण को तब तक नहीं दिखाते जब तक कि वो एक अंतिम चरण में न हों। इस प्रकार के कैंसर की रोकथाम के लिए जांच करके शुरूआती लक्षणों को पहचान महत्वपूर्ण है।

जिंदगी से अगर मान ली हार तो एक बार जरूर पढ़ें ये Success Mantras

लक्षण
अगर आपको नीचे दिये गए लक्षण दिखाई दें तो बिना देर किये आप तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि ये फेफड़ों के कैंसर का इशारा हो सकता है।

1. लंबे समय तक खांसी आना या फिर खांसने के बाद आवाज में बदलाव आना।
2. सांस लेने वक्त सीटी जैसी आवाज आना।
3. खांसते वक्त मुंह से खून निकला या फिर थूक के रंग का बदलना।
4. सिर में तेज दर्द के साथ चक्कर आना और शरीर में कमजोरी महसूस करना।
5. वजन तेजी से घटना और भूख में कमी आना।
6. शरीर के विभिन्न अंगों जैसे कि चेहरे, हाथ, गर्दन और उंगलियों में सूजन आना।
7. कंधे, पीठ और पैरों में लगातार दर्द होना।
8. सांस की नली में सूजन आना और संक्रामक रोगों का जल्दी-जल्दी होना।

Natural Remedies: Dark Circle से पाना चाहते हैं छुटकारा तो अपनाए ये घरेलू Tips

बचाव

  • फेफड़े के कैंसर से खुद को बचाने के लिए सिगरेट से दूर रहना चाहिए। इतना ही नहीं अगर कोई आपके सामने सिगरेट पी रहा है तो उससे निकलने वाले धुएं से भी खुद को बचाना होगा। 
  • इसके साथ ही प्रदुषण मुक्त महौल में रहें। 
  • बाइक, स्कूटर से निकलने वाला धुआ भी आपके फेफड़े को नुकसान पहुंचा सकता है।
comments

.
.
.
.
.