नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। ऐसे में कोरोना मरीजों की संख्या हर दिन तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना को लेकर दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कि बाजार और शादियों के कारण कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
गुलेरिया ने कहा है कि अगर भीड़ में एक व्यक्ति मास्क नहीं पहनता है और वह कोविड पॉजिटिव है, तो वह एकसाथ कई लोगों को संक्रमित कर सकता है। डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि सुपुर स्प्रेडिंग के कारण संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बाजारों में भीड़ बेहिसाब हो रही है।
भीड़ से को कम करने की जरूरत डॉ. गुलेरिया ने कहा कि ऐसे लोग बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित कर सकते हैं। और वो लोग जहां-जहां जाएंगे, वह क्षेत्र, परिवार और उनके रिश्तेदार संक्रमित होंगे। ऐसे लोग कोविड के सुपर स्प्रेडर बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि संभावना है कि इसी तरह दिल्ली में हो रहा है। लोग बाहर निकलकर बाजार जा रहे हैं और त्योहार में हिस्सा ले रहे हैं। लोगों ने सावधानी बरतनी छोड़ दी है। ऐसे में सुनिश्चित करने की जरूरत है कि भीड़ न हो।
दिल्ली में एक दिन में 8,593 नए मामले दिल्ली में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 8,593 नए मामलों की पुष्टि हुई तथा 85 और रोगियों ने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या अब 7,228 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, शहर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,59,957 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में संक्रमण दर 13.4 फीसदी है। दिल्ली में मंगलवार को 7,830 मामले सामने आए थे और 83 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में एक दिन मे सबसे ज्यादा मौत 16 जून को हुई थीं जब 93 संक्रमित व्यक्तियों ने दम तोड़ दिया था। बुलेटिन के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर बुधवार को 42,629 हो गई।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें....
किसानों की ट्रैक्टर परेड: कई और समूह पंजाब से दिल्ली रवाना, हरियाणा...
अगर ‘सीधा संपर्क’ नहीं हुआ है तो यह यौन हमला नहीं है : उच्च न्यायालय
अर्नब बातचीत : रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने कांग्रेस पर ‘झूठे प्रचार’का...
'किसान संसद' में किसानों ने सरकार को चेताया- नहीं होने देंगे एक भी...
Night Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की 5 बड़ी खबरें
दिल्ली: राशन लेने के दौरान फिंगर प्रिंट ही नहीं, बुजुर्गों का नहीं...
हिंदू पुजारियों पर कोरोना पीड़ितों की अंत्येष्टि के लिए ज्यादा शुल्क...
कारगिल में पर्यटन की हैैं अपार संभावनाएं : पटेल
पीएम मोदी NCC कैडेट्स से मिले, Corona काल में अभूतपूर्व सहयोग को सराहा
किसान आंदोलन को लेकर महाराष्ट्र में उमड़ा किसानों का सैलाब,...