Tuesday, Oct 03, 2023
-->
if-you-want-to-open-hotels-and-petrol-pumps-on-the-banks-of-yamuna-expressway-then-just-wait

यमुना एक्सप्रेस वे किनारे होटल व पेट्रोल पंप चाहते है खोलना तो बस थोड़ा इंतजार

  • Updated on 9/7/2021

नई दिल्ली,टीम डिलीटल: अगर आप यमुना एक्सप्रेस वे के आसपास होटल या पेट्रोल पंप, क्योस्क खोलने की इच्छुक है तो बस थोड़ा इंतजार करिए। यमुना प्राधिकरण जल्द ही एक योजना लेकर आ रही है। यमुना प्राधिकरण की 14 सितंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। बैठक में भवन निर्माण के लिए अतिरिक्त समय देने, होटल व पेट्रोल पम्प की योजना लाने का प्रस्ताव जाएगा। बैठक में दो दर्जन से अधिक प्रस्ताव रखे जाने की उम्मीद है।

यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक 14 सितंबर को होनी है। बोर्ड बैठक के प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ताकि उन पर फैसला लिया जा सके। यमुना प्राधिकरण के अधिकारी इन प्रस्तावों को बनाने में जुटे हुए हैं। बोर्ड बैठक में होटल, पेट्रोल पंप और क्योस्क योजना लाने के लिए भी तैयारी है। इसका भी प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। यमुना प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक में जेवर एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो, पॉड टैक्सी, सेक्टर 28 में विकसित होने वाले डाटा सेंटर व मेडिकल डिवाइस पार्क का भी प्रस्ताव रखेगा। ताकि इन योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा सके।

किस तरह से योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाएगा इसकी विस्तृत चर्चा प्रस्ताव में की जाएगी। बैठक में ओटीएस का प्रस्ताव जाएगा। इस योजना को शासन ने पहले ही हरी झंडी दे दी है। अब यमुना प्राधिकरण इसे बोर्ड बैठक में पास करा कर लागू करेगा। इससे हजारों डिफाल्टर आवंटियों को राहत मिलेगी। इस बोर्ड बैठक पर उद्यमियों से लेकर किसानों तक की नजर टिकी हुई है।

बताया जाता है की बोर्ड बैठक में भवन निर्माण के लिए अतिरिक्त समय मिल सकता है। दरअसल कब्जा मिलने के पांच साल के भीतर भवन निर्माण करना जरूरी है। अगर आप निर्माण नहीं करते हैं उस पर जुर्माना लगाया जाता है। प्राधिकरण यह समय सीमा बढ़ा सकता है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.