Monday, Mar 20, 2023
-->
if your skin is dry due to repeated hand washing then take care of them like this pragnt

बार- बार हाथ धुलने से अगर आपकी भी skin हो गई है रूखी तो ऐसे रखें उनका ख्याल

  • Updated on 6/11/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग लड़ रहा है। ऐसे में हर कोई इस महामारी से अपने आपको बचाने के लिए तहर-तरह के उपाय कर रहा है। ऐसे में आप भी वक्त पर वक्त पर हाथों को सैनिटाइज (Sanitize) करने के लिए साबुन से अपने हाथों को धो रहे होंगे। जिसके कारण आपकी स्किन भी रुखी हो गई है। हम इस कोरोना काल में अपने हाथों को धोना और मास्क लगाना तो बंद नहीं कर सकते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी त्वचा का ध्यान रख सकें।

बर्फ के ये 10 ब्यूटी सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

ऐसे रखें हाथों का ध्यान
कोरोना काल में अगर आप वायरस की चपेट में नहीं आना चाहते हैं तो आपको नियमित तौर पर हर घंटे अपने हाथों को धोना होगा। ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिससे आप अपने मुलायम हाथ वापिस पा सकेंगे।

  • हाथ धोने के लिए जैल वाले सैनिटाइजर का उपयोग करें।
  • हाथ धोने के बाद वैसलीन का इस्तेमाल करें।
  • दिन में 3 से 4 बार हाथों में नारियल का तेल लगाए इससे आपके हाथ मुलायम रहेंगे।
  • अगर आप महिला हैं तो घर के काम कर रही होंगी तो उस वक्त आप ग्लव्स (Gloves) पहनें।

अरे बाप रे, ये शरीर है या रबड़... ऑन लाइन योग कंपटीशन में हैरत अंगेज करतब

ऐसे रखें त्वचा का ध्यान
कोरोना वायरस के कारण हर कोई इस वक्त चेहरे पर मास्क लगा कर घूम रहा है। ऐसे में मास्क के कारण कई लोग त्वचा संबंधी परेशानी से जूझ रहे हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो इन बातों का खास ध्यान रखें।

Benefits of ice

  • जिनकी त्वचा रुखी है वो लोग फोम वाले फेसवॉश की जगह लोशन वाले फेसवॉश का इस्तेमाल करें जिससे मास्क लगाने के बाद आपको कोई परेशानी न हो।
  • जिनकी स्किन ऑयली है वो लोग रोजना दिन में दो बार फोम फेसवॉश का इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन सिल्की- सिल्की रहेगी।
  • अगर मास्क लगाने से त्वचा में रैशेज या पसीना आता है तो आप कॉटन से बने मास्क का उपयोग करें।

कुछ आसान से योग आसन से घर बैठे घटाएं लॉक डाउन टमी, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

देश में कोरोना का कहर
देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। यहां अब तक 2.87 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक लगातार दूसरे दिन ऐसा हुआ है जब स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या से अधिक है।

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरों को यहां पढ़ें...

comments

.
.
.
.
.