Thursday, Sep 28, 2023
-->
iffi-2017-smriti-irani-reply-to-rajkummar-rao

IFFI 2017: स्मृति ईरानी नहीं पचा पाईं मजाक, राजकुमार राव की टूटी टांग पर कसा तंज

  • Updated on 11/21/2017

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। गोवा में सोमवार से 48वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का आगाज हो चुका है। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) का उद्घाटन बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने किया।

मेकर्स ने जानबूझ कर छोटे कपड़े पहनने को किया मजबूर, 'Kiss' सीन्स को भी बढ़ाया: जरीन खान

इस फिल्म महोत्सव की मेजबानी अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री राधिका आप्टे कर रहे थे। लेकिन अभिनेता राजकुमार राव शुरूआत में ही सुर्खियों में आ गए और इस मुद्दे से जुड़ी हैं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी। दरअसल, ईरानी निर्देशक माजिद मजीदी की बात करते हुए राव ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इत्तेफाक की बात है कि मजीदी ईरानी हैं और हमारी मंत्री भी ईरानी हैं।

इस बात पर वहां बैठे सब लोगों के साथ स्मृति भी मुस्कुरा दीं। इसके बाद जब स्मृति मंच पर आयीं, तो उन्होंने सबका अभिवादन करते हुए राजकुमार की तरफ संबोधित करते हुए कहा कि राजकुमार, पूरे देश को इस बारे में जानना चाहिए कि आप एक नेता पर भी फन कर सकते हैं और यह दर्शाता है कि सरकार कितनी टॉलरेंट है।

‘पद्मावती’ का विरोध बढ़ता देख दीपिका के बेंगलुरु वाले घर की भी बढ़ाई गई सुरक्षा, देखें Pics

स्मृति ने अपनी बात यहीं खत्म नहीं की, उन्होंने यह भी कह दिया कि राजकुमार मैं आपको धन्यवाद देना चाहूंगी कि अब कम से कम कोई यह नहीं कहेगा कि बीजेपी वालों ने ऐसा कहने पर एक्टर की टांग तोड़ दी। स्मृति ने यह बात राजकुमार की टूटी टांग की तरफ इशारा करते हुए कहा। गौरतलब है कि कुछ हफ्तों पहले परफॉर्मेंस के दौरान राजकुमार राव के पैरों पर फैक्चर आ गया था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.