Friday, Sep 29, 2023
-->
iidc-manoj-singh-inspected-the-site-of-jewar-airport-under-construction

आईआईडीसी मनोज सिंह ने निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट की साइट का किया निरीक्षण

  • Updated on 5/30/2023


नई दिल्ली, टीम डिजीटल/ : उप्र सरकार में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त(आईआईडीसी) मनोज कुमार सिंह  मंगलवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की प्रोजेक्ट साइट जेवर पहुंचे। जहां टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल(एटीएस) टावर एवम् रनवे के विकास कार्यों की समीक्षा भी की। इस दौरान कंसेशनयर मैसर्स ज़्यूरिख़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्लानिंग हेड निकोलस तथा प्रोजेक्ट हेड दिनेश जामवाल द्वारा आईआईडीसी को साइट पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की अब तक की कार्य प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 
निरीक्षण के बाद आईआईडीसी मनोज कुमार सिंह ने एयरपोर्ट के अब तक निर्माण कार्य पर संतोष व्यक्त किया। मौके पर उपस्थित एसडीएम ज़ेवर को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को बल्लभगढ़ से एयरपोर्ट को कनेक्ट करने के लिए बनाये जा रहे लिंक रोड में प्रभावित किसानों  को जल्द मुआवजा राशि बांटने का आदेश भी दिया। महाप्रबंधक प्रोजेक्ट वाईईआईडीए को रैनवॉल कंस्ट्रक्शन हेतु टेंडर जारी करने व प्राधिकरण से आवश्यक विकास कार्य शीघ्र करने की निर्देश दिये गये। 
मालूम हो कि एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का कन्सेशन एग्रीमेंट 7 अक्तूबर 2023 को नियाल तथा ज़्यूरिख़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट/वाईआईएपीएल के मध्य हस्ताक्षरित किया गया था। एयरपोर्ट के पहले चरण में एक हवाई पट्टी का निर्माण पूर्ण कर संचालन अगले वर्ष से शुरू किया जाना है। कंसेशनयर के ईपीएल कांट्रेक्टर के रूप में टाटा प्रोजैक्ट्स लिमिटेड द्वारा एयरपोर्ट साइट पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। आईआईडीसी निरीक्षण के दौरान कपिल सिंह एसीईओ यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी, शैलेंद्र कुमार सिंह, ओएसडी, अभय सिंह एसडीएम ज़ेवर, एके सिंह जीएम प्रोजेक्ट, नंदकिशोर सुन्दरियाल स्टाफ ऑफिसर, आरके सिंह एसीपी जेवर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.