Monday, Sep 25, 2023
-->
IIIT Delhi invites applications for BTech 2021

आईआईआईटी दिल्ली ने बीटेक 2021 के लिए आवेदन आमंत्रित किए

  • Updated on 10/1/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी(IIIT) दिल्ली ने ज्वाइंट एडमिशन काउंसिल के जरिए बीटेक 2021 एडमिशन्स की घोषणा की है। जिसके तहत 24 सितम्बर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो छात्र आईआईआईटी से बीटेक के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह 24 अक्तूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले छात्रों का सीबीएसई, सीआईएससीई या किसी अन्य बोर्ड से 12वीं कक्षा पास करना जरूरी है। साथ ही छात्रों के गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान समेत 12वीं के पांचो विषयों में 70 फीसद से अधिक अंक मिले हों। जेईई मेन 2021 पेपर-1 में रैंक रखने वाले उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

11 अक्तूबर तक बढ़ी 9वीं-11वीं कक्षा में दाखिले की अंतिम तिथि

विभिन्न ब्रांच में छात्र कर सकते हैं दाखिले के लिए आवेदन 
यहां छात्र कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्प्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस एंड एप्लाइड मैथमैटिक्स, कम्प्यूटर साइंस एंड बॉयो साइंसेज, कम्प्यूटर साइंस एंड सोशल साइंस, कम्प्यूटर साइंस एंड डिजाइन, कम्प्यूटर साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आदि विषयों से बीटेक कर सकते हैं। ज्वाइंट एडमिशन काउंसिल दिल्ली के जिन पांच संस्थानों में बीटेक दाखिले करा रहा है उनमें आईआईआईटी दिल्ली प्रमुख है। जेएसी के जरिए कुल 6175 सीटें भरी जानी हैं।

comments

.
.
.
.
.