Tuesday, Dec 05, 2023
-->
IIIT Delhi partners with RAX for research in AI

आईआईआईटी दिल्ली ने एआई में रिसर्च के लिए आरएएक्स से साझेदारी की

  • Updated on 3/29/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी(IIIT) दिल्ली ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग में अग्रणी आरएएक्स के साथ मंगलवार को समझौता किया है। इस साझेदारी के तहत आरएएक्स आईआईआईटी दिल्ली के पीएचडी स्कॉलर्स को स्पांसर करेगी और उन्हें रिसर्च परियोजनाओं के लिए पूरा सहयोग प्रदान करेगी।

NSD: जून में आयोजित होगा भारत रंग महोत्सव, इस वर्ष विदेशी नाटकों को जगह नहीं

समझौते से छात्रों के रिसर्च पेपर प्रकाशित होने व अनुसंधान समस्याओं का होगा निदान 
आरएएक्स शोधकर्ताओं का पेपर प्रकाशित करने में मदद करेगी। इस समझौते से नैंचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, रिकमंडेशन सिस्टम, नॉलेज ग्रॉफ जैसे क्षेत्रों में रिसर्च करने वाले छात्रों की हर समस्या हल को हल किया जाएगा। इसमें संस्थान के पीआई के रूप में आईआईआईटी दिल्ली एवं कम्प्यूटेशनल सिस्टम के सेंटर प्रमुख डॉ. तनमय चक्रवर्ती काम करेंगे। चक्रवर्ती ने कहा कि आईआईआईटी दिल्ली में हम रिसर्च क्षमता के द्वारा छात्रों एवं समाज के अकादमिक विकास के लिए तत्पर हैं।

comments

.
.
.
.
.