Friday, Mar 31, 2023
-->
iit-50-ex-students-created-political-party

IIT के 50 पूर्व छात्रों ने बनाई राजनीतिक पार्टी, इस राज्य सरकार को देंगे टक्कर

  • Updated on 4/22/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वर्ष 2019 में होने वाला लोकसभा चुनाव दिलचस्प होने वाला है। एक तरफ कांग्रेस और अन्य पार्टियों ने आगामी चुनाव के लिए कमर कस ली ​है, वहीं दूसरी तरफ एक नई पार्टी के इस चुनाव में उतरने की उम्मीद जताई जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि, इस नई पार्टी का गठन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT ) के 50 पूर्व छात्रों ने किया है।

जी हां, अमूमन इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT ) से पढ़ कर विश्व की बड़ी से बड़ी कंपनियों में काम करें, लेकिन IIT से ही पढ़े 50 पूर्व छात्रों का ऐसा मानना नहीं है। इन छात्रों ने समाज के पिछड़े वर्गों के लिए अपनी नौकरी छोड़ कर एक पॉलिटिकल पार्टी की स्थापना की है।

चारधाम यात्रा: श्रद्धालुओं के लिए नई बीमा योजना लागू

50 छात्रों के समूह का नेतृत्व IIT - दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुके नवीन कुमार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि, उन सब छात्रों द्वारा गठन की गई पार्टी का नाम बहुजन आजाद पार्टी ( BAP ) रखा गया है। फिलहाल वह सभी पार्टी के रजिस्टर होने के लिए चुनाव आयोग की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि, पार्टी के गठन का मकसद अनुसूचित जाति-जनजाति (SC-ST) और अन्य अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए किया गया है। हमारे पार्टी में कुल 50 लोग सदस्य हैं ये सभी देश की भिन्न-भिन्न IIT संस्थानों के छात्र रह चुके हैं। हम सब ने पार्टी के लिए अपनी पूर्णकालिक नौकरियां छोड़ दी ​है। चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने का इंतजार है अभी ​हम सब जमीनी स्तर काम करने में लगे ​हुए है।

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मिलेंगे पीएम मोदी,इन मुद्दों पर होगी बात

2019 के लोकसभा चुनाव पर नवीन ने कहा, हम जल्दबाजी में कोई काम नहीं करना चाहते, हमारा मकसद 2019 के लोकसभा चुनाव लड़ना नहीं है। पहले ​हम 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से राजनीति की शुरुआत करेंगे। हम नहीं चाहते की हमारी पार्टी छोटा संगठन बनकर रह जाए, हम जो करेंगे बहुत सोच विचार कर करेंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.