Wednesday, Mar 22, 2023
-->
iit delhi director v ramgopal rao said on postpone jee neet exam pragnt

JEE-NEET विवाद पर IIT दिल्ली के डायरेक्टर ने कहा- हो सकते हैं गंभीर परिणाम

  • Updated on 8/26/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। जईई और नीट की परीक्षा स्थगित करने को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र पर निशाना साध रहा है। इस बीच भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली के डायरेक्टर वी रामगोपाल राव (V. Ramgopal Rao) ने कहा कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की परीक्षाओं में और देरी का ना केवल अकादमिक कैलेंडर पर बल्कि प्रतिभाशाली छात्रों के कॅरियर पर भी गंभीर असर पड़ेगा।

JEE-NEET Exams: सोनिया की वर्चुअल बैठक में ममता बनर्जी ने कहा- एकजुट होकर चलें सुप्रीम कोर्ट

डायरेक्टर वी रामगोपाल राव ने कहा ये
कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दोनों महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित करने की तेज होती मांगों के मद्देनजर राव का बयान आया है। उन्होंने कहा, 'इन परीक्षाओं में और देरी करने से आईआईटी के अकादमिक कैलेंडर और अभ्यर्थियों के लिए गंभीर परिणाम हो सकते हैं। लाखों विद्यार्थियों के लिए यह अकादमिक सत्र बेकार चला जाएगा।'

NEET, JEE Exams टालने की मांग को लेकर NSUI ने शुरू की भूख हड़ताल

हर वक्त लॉकडाउनमोड में नहीं रह सकते
 उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'हम पहले ही छह महीने गंवा चुके हैं। अगर हम सितंबर में परीक्षाएं कराते हैं तो हम कम से कम दिसंबर में तो आईआईटी में सत्र (ऑनलाइन ही सही) शुरू कर सकते हैं। ऐसे समय में परीक्षा के पैटर्न या प्रवेश प्रक्रिया से छेड़छाड़ भी सभी के लिए नुकसानदेह और अनुचित होगी।' राव ने कहा कि कोरोना वायरस कम से कम एक साल तक तो खत्म नहीं होने वाला और हम हर समय तक लॉकडाउन के मोड में नहीं रह सकते।

सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा बयान, NEET-JEE एग्जाम कराने के फैसले की नसबंदी से की तुलना

छात्रों से की ये अपील
उन्होंने छात्रों से भी अपील की कि वे संस्थानों पर भरोसा करें और कोविड-19 के सुरक्षा दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए प्रवेश परीक्षाओं में बैठें। कोरोना महामारी के बीच परीक्षाओं को स्थगित करने की मांगों के बीच शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि जेईई मुख्य परीक्षा और राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) सितंबर में तय कार्यक्रम के अनुसार होंगी।

परीक्षा टालने की मांग के बीच जारी हुआ NEET Admit Card, यहां करें डाउनलोड

सितंबर में होंगी परीक्षाएं
गौरतलब है कि जेईई (मेन) परीक्षा 1 से 6 सितंबर जबकि जेईई (एडवांस) परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जानी है। नीट की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी। जेईई परीक्षा देश के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है जबकि नीट का आयोजन मेडिकल में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए किया जाता है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.