Tuesday, May 30, 2023
-->
IIT Delhi students secured third place in formula racing

आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने फार्मूला रेसिंग में हासिल किया तीसरा स्थान

  • Updated on 2/20/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के छात्रों ने ऑटोमोबाइल क्लब की एएक्सएलआर8आर फार्मूला रेसिंग में तीसरा स्थान हासिल किया है। यह प्रतियोगिता इलेक्ट्रिक वेहिकल कैटेगरी के अंतर्गत फार्मूला भारत 2022 के अंतर्गत आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता को कोयंबटूर में 20 से 25 जनवरी के बीच कारी मोटर स्पीडवे पर आयोजित की गई। जिसमें 40 फार्मूला रेसिंग इंजीनियर्स ने भाग लिया।

गेट परीक्षा की आंसर की कल होगी जारी

कैप्टन ने कहा कि 2020 में कोविड के कारण चले गए थे घर फिर भी लाए तीसरा नंबर 
आईआईटी दिल्ली को इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान मिला है। एएक्सएलआर8आर टीम के कैप्टन धार्मिक बपोडरा ने कहा कि जहां चाह है वहां राह है। कोरोना के कारण 2020 में सब घर चले गए थे लेकिन उसके बावजूद हमने तैयारी की और तीसरा स्थान हासिल किया।

comments

.
.
.
.
.