Saturday, Sep 23, 2023
-->
iit-delhi-to-start-bachelor-of-design-course-from-academic-session-2022-23

आईआईटी दिल्ली अकादमिक सत्र 2022-23 से शुरु करेगा बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स

  • Updated on 9/13/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। डिजाइन का हमारे मानव जीवन में बहुत महत्व है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली अकादमिक सत्र 2022-23 से एक नया स्नातक कोर्स बैचलर ऑफ डिजाइन शुरू करने जा रहा है। ये बीडीईएस प्रोग्राम संस्थान के डिजाइन विभाग द्वारा प्रस्तावित किया गया है।

सीयूसीईटी के एडमिट कार्ड जारी

20 सीटों के साथ होगी शुरूआत 
चार वर्षीय बीडीईएस प्रोग्राम 2022-23 से 20 सीटों के साथ शुरू किया जाएगा। जिसमें साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स श्रेणी के छात्रों को दाखिला मिलेगा। इन छात्रों को बीडीईएस में दाखिले के लिए यूसीड क्लीयर करना होगा। यूसीड एक अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनिशन फॉर डिजाइन है। यूसीड के पंजीकरण भी शुरू हो चुके हैं।

दूसरे चरण में पीएचडी चौथे वर्ष के शोधार्थियों के लिए खुला जेएनयू

पहली बार संस्थान में कला, कॉमर्स, विज्ञान के छात्र लेंगे दाखिला 
इस मौके पर संस्थान के निदेशक प्रो. वी राम गोपाल राव ने कहा कि हम डिजाइन के क्षेत्र में नए स्नातक कार्यक्रम को शुरू करने के लिए तैयार हैं क्योंकि यह पहली बार है जब आईआईटी दिल्ली से बीडीईएस कोर्स में प्रवेश मिलेगा। जोकि भौतिक, रसायन और गणित के अलावा बैकग्राउंड्स से आए छात्र होंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.