Saturday, Sep 30, 2023
-->
IIT Delhi will tell the secrets of the universe to 9th-12th students

9वीं-12वीं छात्रों को आईआईटी दिल्ली बताएगा ब्रह्मांड के रहस्य

  • Updated on 12/15/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली द्वारा 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए चलाई जा रही साईटेक स्पिन्स लेक्चर सीरीज के चौथे भाग में छात्रों को ब्रह्मांड के रहस्यों के बारे में बताया जाएगा। 18 दिसम्बर को आयोजित किए जा रहे इस लेक्चर का विषय प्रकृति का खुलासा: आकाश गंगाओं से क्वांटम के दायरे तक रखा गया है। छात्रों को ब्रह्मांड और उसके रहस्यों के बारे में आईआईटी दिल्ली के वैज्ञानिक प्रो. सुप्रीत सिंह, प्रो. अभिषेक मुरलीधर अय्यर और भौतिक विज्ञान विभाग से प्रो. तरून शर्मा द्वारा बताया जाएगा।

जलवायु परिवर्तन से उपजी समस्या है जीका वायरस

18 दिसम्बर को आयोजित होगा चौथा लेक्चर 
जिसमें क्या इलेक्ट्रॉन दीवारों पर टहल सकते हैं? परमाणु कैसे दिखते हैं? पदार्थ का दृव्यमान क्यों होता है? आकाश को प्रयोगशाला के रूप में कैसे प्रयोग कर सकते हैं? आदि सवालों के जवाब भी दिए जाएंगे। इस लेक्चर के पहले हिस्से में शुरु से आखिर तक ब्रह्मांड का पूरा इतिहास विषय पर प्रो. सुप्रीत सिंह छात्रों की जिज्ञासाओं को शांत करेंगे। इस लेक्चर को छात्र आईआईटी दिल्ली के यूट्यूब हैंडल पर सुन सकते हैं।

comments

.
.
.
.
.