Saturday, Apr 01, 2023
-->
ileana d cruz tod about sex life

Sex को लेकर बोली इलियाना- इसे Feeling के साथ एंजॉय करना चाहिए

  • Updated on 10/23/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। हमेशा से अपने बोल्ड(Bold)बयानों और तस्वीरों के कारण सुर्खिंयों में रहने वाली बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज (Ileana D Cruz) ने हाल में उस बारे में बात की जिसके बारे में बात करने से ज्यादातर महिलाएं हिचकिचाती हैं। हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू के दौरान उनसे  पर्सनल लाइफ के बारे में कई सवाल किए गए और उनके पुराने बयान पर बात की गई। बता दें कि इलियाना ने कुछ समय पहले एक बयान दिया था कि सेक्स (Sex) और प्यार (Love) का कोई मतलब नहीं होता।

इसके जवाब में इलियाना ने कहा, 'शायद मेरे बयान को गलत तरीके से लिया गया। हो सकता है कि मैं किसी और बयान को कोट कर रही हूं जो मुझे पसंद आया हो और उसमें कहा गया हो कि मैं सेक्स को इंजॉय करती हूं और इसे वर्कआउट की तरह लेती हूं। मुझे यह ठीक नहीं लगता। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Me looking wistfully out the window whilst listening to sappy romantic songs and imagining myself in a cheesy music video... - - - 📸 @colstonjulian 💥

अक्तू॰ 21, 2019 को 2:28पूर्वाह्न PDT बजे को Ileana D'Cruz (@ileana_official) द्वारा साझा की गई पोस्ट

मेरा मतलब है, मेरे ख्याल से आपको सेक्स को इंजॉय करना चाहिए लेकिन इसके लिए कुछ भावनाएं भी होनी चाहिए। जब आप प्यार में होते हैं तो सेक्स बहुत मजेदार होता है क्योंकि इसमें दो आत्माएं शामिल होती हैं।'

बिकनी पहनकर मचाया तहलका

 इलियाना ने हाल ही में अपनी व्हाइट कलर की बिकनी पहनकर  काफी बोल्ड अंदाज में पोज देते हुए नजर आई थी। इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए इलियाना ने लिखा- बिकनी Appreciation पोस्ट। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई और फैंस भी इसे बेहद पसंद भी किया था। 

इस गंभीर परेशानी से जूझ रहीं हैं इलियाना, ट्वीट कर दी चौंकाने वाली खबर

वहीं हाल ही में ट्विटर पर एक्ट्रेस ने बताया कि वो शायद नींद में चलने (Sleep walking) की आदत से गुजर रही जिसके कारण उनके पैरों में अकसर सूजन और घाव हो जाते हैं। जिसकी वजह से वह काफी परेशान हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Bikini appreciation post 👙

अक्तू॰ 6, 2019 को 11:42अपराह्न PDT बजे को Ileana D'Cruz (@ileana_official) द्वारा साझा की गई पोस्ट

इलियाना को है नीद में चलने की आदत
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली इलियाना ने ट्विटर पर अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं यह बात को पूरी तरह मान चुकी हूं कि मैं नींद में चलती हूं। शायद यही वजह है क्योंकि सुबह उठने पर पैरों में सूजन और घाव दिखते हैं जो इसके अलावा कुछ और सोचने का मौका नहीं देती। अपने पोस्ट में वैसे तो एक्ट्रेस ने शायद शब्द का भी इस्तेमाल किया लेकिन यह खबर पढ़कर उनके फैंस (Fans) काफी दुखी हो गए थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

When you’re trying to be hot but all you gots a blocked nose 🤦🏻‍♀️ - - - 📸 @rohanshrestha 💥

अक्तू॰ 1, 2019 को 2:08पूर्वाह्न PDT बजे को Ileana D'Cruz (@ileana_official) द्वारा साझा की गई पोस्ट

प्रेग्नेंट इलियाना डीक्रूज छुपा रही हैं अपना बेबी बम्प, देखें तस्वीरें

पागलपंती में नजर आएंगी इलियाना
वर्क फ्रंट की बात करें तो इलियाना की आने वाली फिल्म 'पागलपंती' (Pagalpanti)8 नवंबर को रिलीज हो रही। जिसके निर्देशक अनीस बज्मी (Anis Bazmi) हैं। फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor), जॉन अब्राहम (John Abraham), पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) जैसे दिग्गज सितारे नजर आएंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.