Saturday, Jun 03, 2023
-->
ileana-is-struggling-with-this-serious-problem-tweeted-shocking-news

इस गंभीर परेशानी से जूझ रहीं हैं इलियाना, ट्वीट कर दी चौंकाने वाली खबर

  • Updated on 9/14/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ट्वीटर (Twitter) पर एक पोस्ट के कारण इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) इस वक्त अपने फैंस के बीच काफी चर्चा में हैं। दरअसल शनिवार को ट्वीटर पर एक्ट्रेस ने बताया कि वो शायद नींद में चलने (Sleep walking) की आदत से गुजर रही जिसके कारण उनके पैरों में अकसर सूजन और घाव हो जाते हैं। जिसकी वजह से वह काफी परेशान हैं।

ट्वीट कर चौंका दिया इलियाना

ट्वीटर पर अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, मैं यह बात को पूरी तरह मान चुकी हूं कि मैं नींद में चलती हूं। शायद यही वजह है क्योंकि सुबह उठने पर पैरों में सूजन और घाव दिखते हैं जो इसके अलावा कुछ और सोचने का मौका नहीं देती। अपने पोस्ट में वैसे तो एक्ट्रेस ने शायद शब्द का भी इस्तेमाल किया लेकिन यह खबर पढ़कर उनके फैंस (Fans) काफी दुखी हो गए। इलियाना के पोस्ट पर लगातार यूजर्स (Users) कमेंट्स कर दुख जता रहे हैं।

कोहली ने की धोनी की तारीफ, कहा- टीम प्रबंधन और उनकी की राय एक जैसी

यूजर्स ने भूत प्रेत से किया कनेक्ट

फैंस ने पोस्ट को पढ़ने के बाद इलियाना को अपने रूम में कैमरा लगाने की गुजारिश की वहीं कुछ ने इस परेशानी को भूत-प्रेत से भी रिलेट किया और कहा कि हो सकता है इसमें भूत (Ghost) का भी कनेक्शन हो। वैसे इन बातों को नजरअंदाज करते हुए यूजर्स ने इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए अनेक तरीकों के उपाय कमैंट्स में बताये इससे पता चलता है कि फैंस को अपनी चहेती एक्ट्रेस की काफी चिंता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली के साथ युवा खिलाड़ी शुरू करेंगे विश्व टी20 की तैयारियां

इलियाना की फिल्म पागलपंती 8 नवंबर को होगी रिलीज

वर्क फ्रंट की बात करे तो इलियाना की आने वाली फिल्म पागलपंती (Pagalpanti) 8 नवंबर को रिलीज हो रही। जिसके निर्देशक अनीस बज्मी (Anis Bazmi) हैं। फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor), जॉन अब्राहम (John Abraham), पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) जैसे दिग्गज सितारे नजर आऐंगे।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.