Tuesday, May 30, 2023
-->
ima-report-corona-havoc-on-doctors-624-doctors-died-in-second-wave-so-far-prshnt

IMA रिपोर्ट: डॉक्टरों पर टूटा कोरोना कहर, दूसरी लहर में अब तक 624 डॉक्टरों की मौत

  • Updated on 6/4/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर दौरान मरीजों के लिए ढ़ाल बनकर खड़े डॉक्टर बड़ी संख्या में कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने यह जानकारी दी है कि कोरोना की दूसरी लहर अब तक 624 डॉक्टरों की इस संक्रमण से मौत हो गई, जिनमें सबसे अधिक 109 डॉक्टरों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जान गंवाईं है।

आईएमए के आंकड़ों के अनुसार दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में 109 , बिहार में 96, उत्तर प्रदेश में 79, राजस्थान में 43, झारखंड में 39 और आंध्र प्रदेश 34 और तेलंगाना में 32 डॉक्टरों ने इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा दी।

कोरोना संकट के बीच स्टील कंपनियों ने बढ़ा डाले इस्पात के दाम

दोनों फेज में 1362 डॉक्‍टरों की मौत
आईएमए से मिली जानकारी के अनुसार इस महामारी की पहली लहर के दौरान 748 डॉक्टरों की जान चली गई थी और दूसरी लहर में 624 डॉक्‍टरों की मौत हो गई है। इस तरह से कोरोना संक्रमण की दोनों फेज में 1362 डॉक्‍टरों ने जान गंवाई हैं।

इससे पहले आईएमए के आंकड़ो के अनुसार 594 डॉक्टरों की जान चली गई। आईएमए ने बताया था कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में कम से कम 594 डॉक्टरों की मौत हो गई है, जिसमें 107 डॉक्टरों की मौतें सिर्फ दिल्ली में हुई हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 32, झारखंड में 39, राजस्थान में 43, पश्चिम बंगाल में 25, उत्तर प्रदेश में 67, ओड़िशा में 22 डॉक्टरों की मौत हुई है।

कांग्रेस ने सांसद सप्तगिरि उलका समेत 5 नेताओं को सचिव नियुक्त किया 

24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 31 हजार 280 नए मरीज
बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे कम होने लगी है। संक्रमण को मामलों में लगातार गिरावट आ रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 31 हजार 280 नए मरीज मिले है वहीं 2 लाख 5 हजार 771 ठीक हो गए और 2,705 की मौत हो गई। नए मरीजों का आंकड़ा लगातार चौथे दिन 1.50 लाख से कम रहा। इससे पहले 30 मई को कोरोना संक्रमण के 1.51 लाख मामले सामने आया था। इसके अलावा एक्टिव केसों में भी लगातार कमी देखा जा रहा है। बीते दिन 77,239 की कमी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 16 लाख 31 हजार 427 आई है। इसमें चार दिन में ही करीब चार लाख की गिरावट दर्ज की गई है। 30 मई को कुल 20 लाख 22 हजार 45 एक्टिव केस थे।

इसी के साथ देश में अबतक कुल संक्रमितों 2.85 करोड़ हो गया है, वहीं कोरोना से ठिक होने वालों की संख्या 2.65 करोड़ हैं। इस खतरनाक वायरस के कारण अबतक 3.40 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अब भी 6.31 लाख मरीज इलाज करवा रहे हैं।

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.