Thursday, Jun 01, 2023
-->
imarti devi said on kamal nath item  if i am from a poor family what is my fault in this pragnt

'आइटम' कहने से आहत इमरती देवी ने कहा- कमलनाथ को माना भाई, निकले राक्षस

  • Updated on 10/19/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) उस वीडियो के कारण विवादों में घिर गए हैं, जिसमें वह कांग्रेस (Congress) छोड़कर बीजेपी (BJP) में शामिल हो चुकी एक महिला प्रत्याशी के लिए कथित रूप से 'आइटम' शब्द का इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे हैं।

इमरती देवी ने किया पटलवार
इस टिप्पणी पर बीजेपी के बाद खुद इमरती देवी (Imarti Devi) ने कमलनाथ पर पलटवार किया है। इसके साथ ही इमरती देवी ने सोनिया गांधी से कमलनाथ को पार्टी से निकालने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता के इस बयान से वह आहत हुई हैं। वह हमेशा कमलनाथ को अपना बड़ा भाई मानती रही हैं लेकिन वह राक्षस निकले। 

कमलनाथ ने महिला प्रत्याशी को कहा 'आइटम' मौन धरने पर बैठे CM शिवराज

इमरती देवी ने दिया करारा जवाब
बीजेपी नेता इमरती देवी ने कहा, 'अगर मैं गरीब परिवार में पैदा हुई तो इसमें मेरी क्या गलती है? अगर मैं दलित समुदाय से आती हूं तो उसमें मेरी क्या गलती है? मैं सोनिया गांधी, जो एक मां भी हैं, से अपील करना चाहती हूं कि ऐसे लोगों को अपनी पार्टी में न रखें। अगर महिलाओं के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया जाएगा तो कोई भी महिला कैसे आगे बढ़ सकती है?।'

सिंधिया की जनसभा में आए बुजुर्ग किसान की मौत, कांग्रेस ने बोला हमला

कमलनाथ ने क्यों कहा था आइटम?
गौरतलब है कि राज्य की 28 विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव होना है। इमरती देवी के खिलाफ डबरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के लिए चुनाव प्रचार करते हुए कमलनाथ ने रविवार को कहा, 'डबरा से सुरेश राजे जी हमारे उम्मीदवार हैं। सरल स्वभाव के, सीधे-सादे हैं। ये तो उसके जैसे नहीं हैं। क्या है उसका नाम?' इसी बीच वहां मौजूद जनता जोर-जोर से 'इमरती देवी', 'इमरती देवी' कहने लगती है। इसके बाद कमलनाथ ने हंसते हुए कहा, 'मैं क्या उसका (डबरा की भाजपा प्रत्याशी) नाम लूं। आप तो उसको मेरे से ज्यादा पहचानते हैं। आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था। ये क्या आइटम है? ये क्या आइटम है?'

चिदंबरम ने बाइडेन की टिप्पणी को लेकर मप्र, बिहार के वोटरों से की खास अपील

CM शिवराज ने की निंदा
इस पर वहां मौजूद जनता ने खूब तालियां बजाई और कमलनाथ हंसते हुए मंच से दोहराते रहे, 'ये क्या आइटम है? सुरेश राजे जी का साथ दीजिएगा।' इस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि एक महिला के लिए कमलनाथ ने 'आइटम' जैसे शब्द का उपयोग कर अपनी सामंतवादी सोच फिर उजागर कर दी है।

ट्वीट करके कहा ये
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, 'कमलनाथ जी! इमरती देवी उस गरीब किसान की बेटी का नाम है जिसने गांव में मजदूरी करने से शुरुआत की और आज जनसेवक के रूप में राष्ट्रनिर्माण में सहयोग दे रही हैं। कांग्रेस ने मुझे 'भूखा-नंगा' कहा और एक महिला के लिए आपने 'आइटम' जैसे शब्द का उपयोग कर अपनी सामंतवादी सोच फिर उजागर कर दी।'

comments

.
.
.
.
.