Sunday, Oct 01, 2023
-->
important aspects of the new education policy seen in the tableau of the ministry of education

शिक्षा मंत्रालय की झांकी में दिखे नई शिक्षा नीति के अहम पहलू

  • Updated on 1/26/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शिक्षा और कौशल विकास मंत्रालय ने 73वीं गणतंत्र दिवस परेड के दौरान अपनी झांकी में ‘वेद से मेटावर्स तक’ विषय के माध्यम से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के प्रमुख पहलुओं को प्रदर्शित किया। झांकी के अगले हिस्से में शिक्षा के क्षेत्र में देश की समृद्ध परंपरा एवं भव्य अतीत को दर्शाया गया। इसमें वेदों और गुरुकुल शिक्षा प्रणाली तथा नालंदा जैसे विश्वविद्यालयों को प्रदर्शित किया गया।

पदमश्री से काम को पहचान मिली यह बहुत बड़ी बात : नजमा अख्तर

नवोन्मेष के प्रतीक के रूप में दिखाया गया बल्ब की तरह चमकता दिमाग 
झांकी के पिछले हिस्से में नवोन्मेष एवं कलात्मकता के प्रतीक के रूप में ‘बल्ब’ की तरह चमकते दिमाग को दिखाया गया। इस दौरान विभिन्न आयु वर्ग के छात्रों ने कौशल विकास, आनंदपूर्ण शिक्षा और नवीनतम तकनीकों को दर्शाया। झांकी के दोनों ओर प्राचीन काल से लेकर आधुनिक युग तक के शिक्षाविदों और वैज्ञानिकों की तस्वीरें प्रदर्शित की गईं।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.