नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार की सुबह लाहौर से इस्लामाबाद के लिए रवाना हुए जहां उन्हें तोशखाना मामले में अदालत में पेश होंगे। इस बीच खान ने लाहौर स्थित आवास पर पुलिस कार्रवाई की आलोचना की और अपने खिलाफ साजिश का आरोप लगाया।
मिली जानकारी के अनुसार उनके लाहौर स्थित आवास पर बुलडोजर चल रहा है। पुलिस आवास का गेट तोड़कर जबरन अंदर घुसी है। इसी दौरान पीटीआई समर्थक और पुलिस में झड़प हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘ पंजाब पुलिस ने जमान पाकर् में मेरे घर पर हमला किया, जहां बुशरा बेगम अकेली हैं। वे किस कानून के तहत ऐसा कर रहे हैं? यह उस योजना का हिस्सा है जहां एक नियुक्ति पर सहमत होने के एवज में भगोड़े नवाज शरीफ को सत्ता में लाने की प्रतिबद्धता जतायी गयी है।'
पाकिस्तानी समाचारपत्र डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार पंजाब प्रांत की पुलिस ने खान के आवास के प्रवेश द्वार से बैरिकेड्स हटा दिए और परिसर में प्रवेश किया। पुलिस को कथित तौर पर पीटीआई कार्यकर्ताओं के प्रतिरोध का सामना करना पड़ा, जो अंदर डेरा डाले हुए थे और उन्होंने लाठीचार्ज का जवाब दिया।
कुछ कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर हिरासत में ले लिया गया था। उल्लेखनीय है कि तोशाखाना मामले में खान कई बार अदालत की कार्यवाही से अनुपस्थित रहे हैं जिसके कारण उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ है और उन्हें 18 मार्च को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है।
जब सभापति ने AAP नेता राघव चड्ढा से लिए मजे, कहा- 'आप सोशल मीडिया पर...
पोस्टर से बढ़ी रार, अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी पर बोला हमला
सदस्यता खत्म होने को BJP ने बताया न्यायसंगत, कहा- राहुल को...
यूट्यूब से सीखा ठगी का तरीका, इस्टाग्राम से लिए नंबर और शुरू कर दी ठगी
कर्नाटक चुनावः कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, खड़गे के बेटे...
केंद्रीय जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग' के खिलाफ विपक्षी दलों की...
राहुल को लेकर प्रियंका गांधी ने पीएम पर दागा सवाल- नरेन्द्र मोदी जी...
राहुल को अयोग्य ठहराना, भाजपा का महंगाई व उद्योगपति मित्रों से ध्यान...
लोकसभा के लिए अयोग्य होने के बाद राहुल गांधी को खाली करना पड़ सकता है...
मोदी सरकार की 'तानाशाही' के खिलाफ 14 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट...