Friday, Jun 02, 2023
-->
imran-khan-sent-a-letter-to-modi-said-that-pakistan-is-ready-to-talk-on-terrorism

इमरान खान का PM मोदी को संदेश- PAK आतंकवाद पर बातचीत को तैयार

  • Updated on 9/20/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इमरान सरकार के आने के बाद पाकिस्तान अपनी छवि बदलने में कितना सफल होता है, इसके लिए तो अभी हमको समय का और इंतजार करना होगा। हालांकि, इमरान खान व्यक्तिगत तौर पर भारत के साथ रिश्तों पर जमी परतों को हटाने की मंशा जताते रहे हैं। 

वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू के करतार सिंह मार्ग संबंधी दावे को नकारते हुए, करतारपुर रूट पर पाक का मुकरना उसके चिरपरिचित अंदाज को ही दर्शाता है। इसके बावजूद भी बातचीत से ही दोनों देशों के बीच रास्ते खुलेंगे। इस बात की गंभीरता पर ही जोर देते हुए पाक पीएम इमरान खान ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है।

पत्र में मुख्य जोर बातचीत का सिलसिला फिर से शुरू करने पर ही रहा। इसके लिए दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक का प्रस्ताव भी इमरान ने दिया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने ट्वीट करके पत्र को सकारात्मक सोच के साथ लिखा हुआ बताया। इसके साथ ही भारत से भी पॉजिटिव रेस्पांस की उम्मीद जताई गई है।

PAK ने जारी किए कश्मीर में मारे गए आतंकियों पर डाक टिकट, दिए ये खास शीर्षक

दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी जिक्र करते हुए इमरान ने आगे लिखा, 'मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भेजे शुभकामना संदेश के लिए आभार व्यक्त करता हूं। हम लोग आतंकवाद पर बात करने के लिए तैयार है। इसके अलावा व्यापार, जनता-जनता संपर्क, धार्मिक यात्राएं और इंसानियत कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर बातचीत के लिए हम पूरी तरह से तैयार है।'

'दोनों देशों की शांति की इच्छाओं को देखतेे हुए, मैं विदेश मंत्रियों की वार्ता का प्रस्ताव रखता हूं। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली में होने वाली मुलाकात से पहले बैठक करनी चाहिए।' 

यौन अपराधियों का रिकॉर्ड रखने वाला 9वां देश बना भारत, 'नेशनल रजिस्ट्री' ने की शुरुआत

इसके अलावा पत्र में इमरान ने दिवंगत पूर्व पीएम वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा की वाजपेयी देशों के बीच बातचीत के समर्थक थे। इमरान ने पत्र के अंत में प्रधानमंत्री मोदी से भी ऐसे ही सकारात्मक जवाब की उम्मीद की।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.