Tuesday, Oct 03, 2023
-->
imran khan visit to usa  kumar vishwas

पाकिस्तानी PM का अमेरिका ने किया बुरा हाल, कुमार भी बोले खैरात में इज्जत नहीं मिलती

  • Updated on 7/21/2019

 नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) अपने तीन दिनों के अमेरिकी दौरे पर हैं। इमरान खान का यह पीएम (PM) बनने के बाद पहला दौरा हैं लेकिन जिस तरह अमेरिका ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को नजरअंदाज किया है। उसके बाद लोग सोशल मीडिया पर इमरान को लेकर खूब मजे ले रहे हैं। इस दौरान कवि कुमार विश्वास (kumar vishwas) और पूर्व आप नेता ने भी पाकिस्तानी पीएम का मजाक उड़ाते हुए कहा हैं कि खैरात में हथियार और डॉलर मिलते हैं, इज्जत नहीं।

प्रियंका के बाद योगी पहुंचे सोनभद्र, किया भारी मुआवजे का ऐलान

क्या हैं पूरा मामला 
बता दें कि इमरान खाान पीएम बनने के बाद पहली बार अमेरिकी दौरे (USA tour) पर गये थें। मगर प्रधानमंत्री के सम्मान के लिए कोई नेता तो छोड़िए अमेरिकी सरकार का कोई अधिकारी भी नहीं पहुंचा था। हालात इतने खराब हो गये थे कि अपने प्रधानमंत्री की इज्जत बचाने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी अमेरिका में रहने वाले अपने दोस्तों को लेकर इमरान खान को रिसीव करने के लिए जाना पड़ा। जिसके बाद लोग सोशल मी़ड़िया पर उनका खूब मजाक उड़ा रहे थें। इसी के  साथ कुमार कवि विश्वास ने भी इमरान का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया कि खैरात में हथियार और डॉलर मिलते हैं साहब खैरात में इज्जत नहीं मिलती वह कमानी पड़ती हैं।

पंचतत्व में विलीन हो गई शीला दीक्षित, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेता रहे मौजूद


सामान्य कर्मशियल विमान से पहुंचे
बता दें कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के खस्ता हाल में होने के कारण पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका जाने के लिए किसी प्राईवेट या चार्टड विमान की जगह कतर एयरवेज की सामान्य फ्लाईट का सहारा लिया। इसके अलावा पाकिस्तानी पीएम ने अपने खर्च में कटौती करने के लिए अमेरिका के किसी महंगे होटल में रहने के बजाय पाकिसतान के राजनयिक आवास में ही रुकेंगे।

रामविलास के भाई लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान ने आज ली अंतिम सांस

सोमवार को करेंगे बैठक
बता दें कि सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप के साथ लंच करेंगे,और दोनों देशों के बीच रक्षा व्यापार और कर्ज जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होगी। जिसके बाद दोनों देशों के नेता बैठक भी कर सकते हैं।    

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.