नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'जब वी मेट' (jab we met) से लेकर 'जब हैरी मेट सेजल' (harry met sejal) तक न जाने कितनी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन करने वाले सुपर टैलेंटेड इम्तियाज अली (imtiaz ali) का 16 जून को जन्मदिन है। आपको बता दें 16 जून को इम्तियाज अली 46 साल के हो जाएंगे।
बॉलीवुड़ में अपनी फिल्मों से लौहा मनवाने वाले इम्तियाज बिहार के दरभंगा जिले के एक मुस्लिम परिवार से हैं। इम्तियाज की पढ़ाई लिखाई पटना और जमशेदपुर में हुई जिसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से थिएटर कोर्स किया और फिर मुंबई की तरफ रुख करके फिल्म मेकिंग में डिप्लोमा की पढ़ाई की।
'याकूब मेमन' के किरदार से जीता दर्शकों का दिल बॉलीवुड में 'जब वी मेट' और 'रॉकस्टार' जैसी मूवी से अपनी धाक जमा चुके इम्तियाज अली ने डायरेक्शन से पहले एक्टर के तौर पर इम्तियाज ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' में 'याकूब मेमन' का किरदार भी निभाया था। डायरेक्शन में अपने करियर की शुरुआत हिंदी सीरियल 'नैनान्द कुरुक्षेत्र' और 'इम्तेहान' के डायरेक्शन से की थी।
इम्तियाज अली की डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म 'सोचा ना था' थी लेकिन अभय देओल और आयशा टाकिया स्टारर यह फिल्म बनाने में इम्तियाज अली को चार साल लगे थे परन्तु इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि इसके बाद इम्तियाज ने एक से बढ़कर एक फिल्में दिं और वे दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब भी रहे।
इम्तियाज ने करीना कपूर और शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'जब वी मेट' बनाई जो कि सुपर हिट रही। बाद में इसी फिल्म की तमिल में 'कंडेन कदलाई' के नाम से रीमेक फिल्म भी बनी।
किसकी अदाकारी के दिवाने हैं इम्तियाज इम्तियाज अली एवरग्रीन एक्टर दिलीप कुमार के बहुत बड़े फैन हैं और इम्तियाज के मुताबिक 'दिलीप कुमार ऐसे एक्टर हैं जिनके द्वारा सिर्फ देखे जाने पर ही कोई भी एक्ट्रेस कांप सकती है'।
अफेयर के चलते चर्चा में रहते हैं इम्तियाज इम्तियाज की शादी प्रीति अली से हुई थी लेकिन 2012 में दोनों के बीच तलाक हो गया था। इम्तियाज की बेटी 'इदा अली' हैं। खबरों के मुताबिक इम्तियाज पाकिस्तानी एक्ट्रेस 'इमान अली' के साथ रिलेशनशिप में थे और 2014 में दोनों का ब्रेक अप हो गया था।
इसके बाद इम्तियाज पाकिस्तानी एक्ट्रेस इमान अली के साथ रिलेशनशिप में थे और 2014 में दोनों का ब्रेक अप हो गया। इसके बाद इमान वापस पाकितान चली गई थीं। इससे पहले इम्तियाज का अपनी पत्नी से तलाक हो गया था।
पिछले साल इम्तियाज मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया सीजन-6 की कंटेस्टेंट सारा टोड के साथ अपने अफेयर के कारण काफी चर्चा में रहे थे। बता दें कि सारा इम्तियाज से 14 साल छोटी हैं और एक बच्चे की मां भी हैं। कई बार दोनों की एक साथ तस्वीरें भी सामने आई थीं।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
युवती के प्रोफाइल से भेजते थे फ्रैंड रिक्वेस्ट
स्पाइस जेट के विमान से उतरे यात्रियों को लेने नहीं पहुंची एयरलाइन की...
केंद्र को राज्यों पर नीतियां नहीं थोपनी चाहिए: ममता बनर्जी
योगी सरकार के मंत्री सचान के कोर्ट से ‘गायब’ होने के मामले की...
फिर से केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं होंगे, लेकिन भाजपा के साथ...
भारतीय पुरूष हॉकी टीम और राष्ट्रमंडल स्वर्ण के बीच आस्ट्रेलिया की...
परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर डीयू विधि संकाय के छात्रों की...
योगी सरकार के मंत्री के खिलाफ गैर जमानती वारंट, 10 को कोर्ट में पेश...
संसद निष्क्रिय हो गई है; लोकतंत्र ‘सांस लेने के लिए संघर्ष’ कर रहा:...
गुजरात में केजरीवाल ने कीं आदिवासियों के लिए कई घोषणाएं