Saturday, Sep 30, 2023
-->
in-a-karate-competition-held-in-delhi-great-performance-by-ghaziabad-players

दिल्ली में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में, गाजियाबाद के खिलाडिय़ों का जलवा

  • Updated on 3/21/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल।  नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन और ऑल दिल्ली कराटे एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय  दिल्ली मार्शल आर्ट गेम्स का आयोजन किया गया। जिसमें गाजियाबाद के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कराटे ईवेंट प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से 950 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने बताया है कि इंदिरापुरम कराटे स्कूल से 6 खिलाडिय़ों का चयन विभिन्न आयु और विभिन्न भार वर्ग में हुआ था। जिसमें शानदार प्रदर्शन कर 4 गोल्ड 1 सिल्वर तथा 1 ब्रोंज मेडल जीतकर जनपद व स्कूल का नाम रोशन किया। 

पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि इंदिरापुरम कराटे स्कूल की खिलाड़ी अनन्या नेगी ने बालिका कैडेट 14-15 आयु तथा 54 किलोग्राम भार वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 6-0, 9-0, 6-0 स्कोर से फाइट के तीनों राउंड जीते और गोल्ड मेडल हासिल किया। देविक कश्यप ने बालक सब जूनियर 12 आयु तथा 40  किलोग्राम वर्ग भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। डॉली शर्मा ने सब जूनियर बालिका 12 आयु तथा 35 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता और आध्या भंडारी ने बालिका ने सब जूनियर बालिका 12 आयु तथा 40 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।

सोहम ज्ञायन ने सब जूनियर बालक आयु वर्ग में 45 किलोग्राम से ज्यादा भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। और मोक्ष बालियान ने सब जूनियर बालक आयु वर्ग में 30 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रोंज मेडल जीता। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव रजनीश चौधरी और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुलदीप वत्स ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तथा इंडियन कराटे टीम के कोच जयदेव सिंह दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल और उत्तर प्रदेश स्पोट्र्स कराटे एसोसिएशन के महासचिव अमित गुप्ता ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.