Tuesday, Oct 03, 2023
-->
in-future-people-will-tell-how-the-environment-economy-transport-and-shelter-should-be-arranged

भविष्य में पर्यावरण, अर्थव्यवस्था, यातायात और शेल्टर की कैसे हो व्यवस्था, बताएंगे लोग

  • Updated on 10/24/2021

नई दिल्ली/ निशांत राघव। लोग अगले बीस वर्ष में दिल्ली को किस रूप में देखना चाहते हैं और पर्यावरण, अर्थव्यवस्था, सार्वजनिक यातायाता व शेल्टर होम जैसे मुद्दों पर किस तरह के समाधान की आवश्यकता है, इस पर सोमवार 25 अक्तूबर को अपने विचार साझा करेंगे। मास्टर प्लान 2041 के फाइनल ड्राफ्ट को तैयार करने के लिए चल रही कवायद के अंतिम चरण में यह कार्रवाई की जा रही है। 

अंत्योदय योजना में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक राहत पहुंचाने को मोदी सरकार प्रतिबद्ध: दुष्यंत 
दरअसल केंद्रीय आवास एवं शहरी मामला मंत्रालय के निर्देश पर करीब दस माह से अधिक समय से मास्टर प्लान 2041 को तैयार करने का कार्य जोरों पर है। इसमें डीडीए के साथ एनआईयूए को भी जिम्मेवारी दी गई है। 
मंत्रालय से जुड़े अधिकारी के अनुसार मास्टर प्लान 2041 में विभिन्न विषयों पर ड्राफ्ट पर लोगों की तरफ से सुझाव मिलने के बाद डीडीए की विशेष समिति को अंतिम ड्राफ्ट बनाने से पूर्व रायशुमारी के लिए कहा है। 

Article 370: गृह मंत्री ने कहा- काश मोदी से पहले के PM निर्णय लेते तो आज खुशहाल होता कश्मीर
इस संबंध में डीडीए अधिकारी ने कहा कि 18 अक्तूबर से शुरु हुई सिलसिलेवार रायशुमारी में ऑनलाइन माध्यम से 25 अक्तूबर को विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। अधिकारी के अनुसार नवंबर तक इस रायशुमारी के आधार पर ड्राफ्ट को अंतिम रूप देकर बोर्ड में स्वीकृति के बाद मंत्रालय के समक्ष भेज दिया जाएगा। करीब 17 हजार से अधिक लोगों ने इसके लिए अपने सुझाव व आपत्ति भेजी है। 
यह रहेंगे मुद्दे 
पर्यावरण, अर्थव्यवस्था, शेल्टर व सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्ट एंड मोबिलिटी और फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.