नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गाय को लेकर बड़ी गारंटी दी है। केजरावील ने गुजरात में हटकर चुनावी वादा करते हुए कहा कि अगर गुजरात में AAP की सरकार बनती है तो हर गाय के रख-रखाव के लिए 40 रुपये प्रति गाय पर प्रतिदिन खर्च करेंगे। हर जिले में ऐसी गायों के लिए व्यवस्था की जाएगी, जो दूध नहीं देती हैं।
NSE मामला: हाई कोर्ट ने चित्रा रामकृष्ण, आनंद सुब्रमण्यन को दी जमानत
गुजरात में इस बार 27 साल का अहंकार हारेगा और गुजरात की जनता जीतेगी। सुरेंद्रनगर की जनसभा में लोग भारी संख्या में AAP को समर्थन देने आए हैं। LIVE https://t.co/by7ZaMARC3 — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 2, 2022
गुजरात में इस बार 27 साल का अहंकार हारेगा और गुजरात की जनता जीतेगी। सुरेंद्रनगर की जनसभा में लोग भारी संख्या में AAP को समर्थन देने आए हैं। LIVE https://t.co/by7ZaMARC3
इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि सूत्र कह रहे हैं कि आईबी (IB) की रिपोर्ट है कि आज अगर चुनाव हों तो गुजरात (Gujarat) में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार बना रही है। हालांकि अभी जीत का मार्जिन बहुत छोटा है। बहुत कम सीट से आप आगे है। गुजरात के लोगों के धक्का लगाना पड़ेगा।
केजरीवाल का दावा- राघव चड्ढा को भी किया जा सकता है गिरफ्तार
IB की रिपोर्ट है- गुजरात में अभी AAP जीत रही है, जीत का अंतर थोड़ा कम है। गुजरात के लोगों से मेरी अपील: आम आदमी पार्टी के लिए थोड़ा और ज़ोर लगाएँ, कांग्रेस को वोट देकर अपनी वोट ख़राब ना करें, अपना वोट मत बंटने दें। इस बार सब लोग इकट्ठा होकर AAP को वोट दें। pic.twitter.com/2pWIOdk3gS — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 2, 2022
IB की रिपोर्ट है- गुजरात में अभी AAP जीत रही है, जीत का अंतर थोड़ा कम है। गुजरात के लोगों से मेरी अपील: आम आदमी पार्टी के लिए थोड़ा और ज़ोर लगाएँ, कांग्रेस को वोट देकर अपनी वोट ख़राब ना करें, अपना वोट मत बंटने दें। इस बार सब लोग इकट्ठा होकर AAP को वोट दें। pic.twitter.com/2pWIOdk3gS
केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि रिपोर्ट आने के बाद से कांग्रेस और भाजपा की गुप्त बैठकें हो रही हैं। दोनों पार्टियां हमें गालियां दे रही हैं, भाजपा चाहती है कि कांग्रेस को मजबूत किया जाए ताकि एंटी भाजपा वोट बंट जाए और कांग्रेस को AAP का वोट लेने को कहा गया है। इसके लिए गुजरात के लोग सावधान रहें, बचके रहें, कांग्रेस की 10 सीट भी नहीं आएंगी। अगर आ भी गई तो ये लोग भाजपा में चले जाएंगे। कांग्रेस को वोट देना बेकार है, वोट देकर भाजपा को मत जिता देना।
गुजरात के ऑटो रिक्शा चालक को लेकर भाजपा और AAP में सियासी जंग तेज
कुछ दलों ने मिलकर ‘भ्रष्टाचारी' बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है:...
पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए के ओम्बड्समैन की अधिकतम उम्र सीमा बढ़ी
उमेश पाल अपहरण कांड: माफिया और पूर्व सांसद अतीक समेत तीन दोषियों को...
न्यायपालिका पर टिप्पणी को लेकर धनखड़, रीजीजू के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा...
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- नफरती भाषणों के मामलों में FIRs के मुताबिक...
इजराइल में जनआक्रोश के आगे झुके PM नेतन्याहू, न्यायिक सुधार किया...
मोदी सरकार ने PAN को Aadhaar से जोड़ने की समयसीमा तीन माह बढ़ाई
अडाणी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, लगातार 11वें दिन भी जारी रहा...
प्रधानमंत्री कम पढ़े-लिखे हैं और चीजों को ठीक से नहीं समझते हैं :...
राहुल गांधी मामले में ‘पक्षपात' के लिए बिरला के खिलाफ अविश्वास...