Thursday, Jun 01, 2023
-->
in-just-26-days-the-figure-of-covid-test-reached-near-1-5-lakh

सिर्फ 26 दिन में कोविड टेस्ट का आंकड़ा पहुंचा डेढ़ लाख के निकट, बीते माह 83540 लोगों का ही हुआ था टे

  • Updated on 12/26/2021

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण को लेकर एक बार फिर से लोगों में भय दिखाई दे रहा है। इससे बचने के लिए लोग अब टेस्टिंग की तरफ ध्यान दे रहे है। जिसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीते 26 दिनों में टेस्टिंग कराने वाले लोगों की संख्या डेढ़ लाख के निकट पहुंच चुकी है। फिलहाल दिसम्बर में अब तक 134336 कोरोना टेस्ट हो चुके है। इसमें 84 संक्रमित मरीजों की पुष्टि भी हो चुकी है। जबकि बीते माह में केवल 84 हजार टेस्ट हो सके  थे। इसके साथ ही दिसम्बर माह में सैंपल पॉजिटिविटी रेट भी 0.06 प्रतिशत पहुंच गया है। जो नवम्बर माह में 0.01 प्रतिशत था।

दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण का प्रभाव जून माह तक अधिक था। जून में 324 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी, साथ ही 1 लाख 71 हजार कोविड टेस्ट किए गए थे। इसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी लगातार बनने लगी। यह गिरावट नवम्बर माह तक देखी गई। नवम्बर माह में केवल 83540 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया और केवल 6 संक्रमितों की ही पुष्टि हुई। मानों जुलाई से नवम्बर के बीच कोरोना का प्रभाव काफी कम हो गया था। हालंाकि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार कोविड लक्षण मिलने पर टेस्ट कराने, कोविड टीका लगवाने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करता रहा।

लेकिन लोगों के बीच मानों कोरोना समाप्त हो गया। स्थिति यह थी कि शासन स्तर से टेस्टिंग करने का लक्ष्य भी हासिल नहीं हो पा रहा था। स्वास्थ्य विभाग को प्रतिदिन 3900 आरटी-पीसीआर और 3500 एंटीजन टेस्ट करने होते है। लेकिन विभाग प्रतिदिन 30 से 35 प्रतिशत ही टेस्टिंग कर पाता था। अब दिसम्बर माह में एक बार फिर से जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। साथ ही दो मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि होने के बाद लोगों में एक बार फिर से कोरोना को लेकर गंभीरता बरती जा रही है। अब प्रतिदिन टेस्टिंग का लक्ष्य भी 70 फीसदी से अधिक है। बीते 26 दिनों में ही एक लाख 34 हजार से अधिक कोविड टेस्ट किए जा चुके है। इसके अलावा अब बीते दो माह से हर मरीज की जीनोम सिक्वेंसिंग भी हो रही है। 

45 स्थानों पर हो रही टेस्टिंग  
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी टेस्टिंग पर अधिक जोर दे रहा है। विभाग की और से टेस्टिंग बूथ बढ़ाते हुए अब जिले में सभी सीएचसी, जिला एमएमजी अस्पताल व संयुक्त अस्पताल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट व बस स्टेशन समेत 45 स्थानों पर टेस्टिंग की जा रही है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि टेस्टिंग के लिए जल्द ही मोबाइल बूथों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी, संक्रमित मरीज के इलाकों में मोबाइल बूथ के जरिए अधिक टेस्टिंग की जाए। इससे टेस्ट से संक्रमित मरीज का पता लगाकर संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकेगा।

अब तक 21 लाख लोगों का टेस्ट
बीते वर्ष 2020 से कोरोना संक्रमण के फैलाव के साथ ही जिले में कोविड टेस्ट किए जा रहे है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बाद अब तक 2171630 लोगों के टेस्ट किए जा चुके है। वही, जिले में अब तक कोविड रिपोर्ट के अनुसार 55763 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। जून में 171737, जुलाई में 133121, अगस्त में    120039, सितम्बर में 149513, अक्तूबर में 138952, नवम्बर माह में  83540 कोविड टेस्ट किए गए।  
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.