Wednesday, Mar 29, 2023
-->
in-the-last-4-days-only-25-thousand-people-got-booster-dose

बीते 4 दिन में ही लग गई 25 हजार लोगों को बूस्टर डोज

  • Updated on 7/18/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जनपद गाजियाबाद में लोग बूस्टर डोज लगवाने के प्रति उत्साहित नजर आ रहे है। बीते 4 चार दिन में ही 25 हजार से अधिक लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई। यही नहीं लोग बूस्टर डोज लगवाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगकर इंतजार भी कर रहे है। सोमवार को भी 74 केंद्रों पर पांच हजार से ज्यादा लोगों ने बूस्टर डोज लगी।

15 जुलाई से 18 से 59 साल की आयु वाले सभी लोगों के लिए सरकार द्वारा बूस्टर डोज निशुल्क कर दी गई है। अभी तक हेल्थ वर्कर और फं्रट लाइन वर्कर इसके अलावा 60 प्लस को छोडक़र अन्य लोगों को निजी अस्पतालों में शुल्क देकर डोज लगवानी पड़ती थी। लेकिन, अब स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क बूस्टर डोज लगाई जा रही है। निशुल्क डोज मिलने के बाद लोगों में भी टीका लगवाने को लेकर उत्साह दिख रहा है।

स्वास्थ्य केंद्रोंं पर सुबह से ही लोग बूस्टर डोज लगवाने पहुंच रहे है। जबकि, कई ऐसे स्वास्थ्य केंद्र थे, जहां लोग कम ही टीका लगवाने पहुंच रहे थे। अब बूस्टर डोज लगवाने के लिए लोग लंबा इंतजार तक कर रहे है। जिले में बूस्टर डोज की शुरूआत के पहले दिन 6 हजार लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई और दूसरे दिन शनिवार को 8 हजार लोगों ने बूस्टर डोज ली। रविवार को अवकाश के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की ओर से 30 से ज्यादा केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया गया।

सोमवार को भी पांच हजार से ज्यादा लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई। बीते 4 दिन में ही 25 हजार लोगों को बूस्टर डोज लग चुकी है। विभाग अनुसार इसमें सबसे अधिक युवा वर्ग को टीका लगा है। जिले में लगभग 28 लाख लोगों को बूस्टर डोज लगाई जानी है। इनमें से 1.67 लाख लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया कि विभाग की और से लक्ष्य के अनुसार सभी पात्र को बूस्टर डोज लगाने का प्रयास जारी है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.