Sunday, Oct 01, 2023
-->
inauguration ceremony of new parliament building like coronation of a king: left parties

नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह किसी राजा के राज्याभिषेक जैसा: वाम दल

  • Updated on 5/28/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। वाम दलों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और उनके द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन किए जाने की तुलना किसी राजा के राज्याभिषेक से की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह यहां नए संसद भवन का उद्घाटन किया।

लगभग 20 विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति से संसद भवन का उद्घाटन नहीं कराए जाने के विरोध में समारोह के बहिष्कार का फैसला किया था। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने सिलसिलेवार ट्वीट किए और आरोप लगाया कि उद्घाटन समारोह “नए भारत” की घोषणा के साथ “ हंगामेदार दुष्प्रचार” के बीच आयोजित किया गया।

उन्होंने कहा, “भारत के राष्ट्रपति, भारत के उपराष्ट्रपति और विपक्षी दलों की अनुपस्थिति में नए भारत की यह घोषणा की गई! भारत का मतलब था राष्ट्र और नागरिक जबकि नए भारत का अर्थ राजा और प्रजा हो गया है।”

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के सांसद बिनय विश्वाम ने कहा, “इस शुरुआत से यह पता चल गया कि संसद में क्या होने वाला है। निर्मम फासीवादी निरंकुशता अपने रास्ते पर आगे बढ़ रही है। जब प्रधानमंत्री ने सावरकर के सामने सिर झुकाया तो देश को उनकी (सावरकर की) दया याचिकाओं की याद आई। वे अडाणी और एफडीआई के लिए नयी संसद का इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे। हम इससे लड़ेंगे।”

भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने ट्वीट किया, ''दिल्ली में महिला पहलवानों और महिला सम्मान पंचायत में जुटने वाले अन्य नागरिकों पर बर्बर कार्रवाई हो रही है जबकि नए संसद भवन का उद्घाटन किसी राजा के राज्याभिषेक जैसा है। एक तरफ लोकतंत्र पर क्रूर हमला हो रहा है तो दूसरी ओर संवैधानिक भावना और दृष्टिकोण की बातें की जा रही हैं।'' 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.