Saturday, Dec 02, 2023
-->
increase-in-the-number-of-corona-patients-28-new-infected-found

कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी, 28 नए संक्रमित मिले

  • Updated on 6/14/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल।  जनपद में कोरोना संक्रमण फिर से लौटकर आ रहा है। जिसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीते पांच दिनों में मरीजों में बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को भी एक बार फिर से 28 नए संक्रमितों की पुष्टि की गई है। दो दिन पहले भी इतने ही मरीज मिले थे। हालांकि मंगलवार को 12 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। अब जिले में 134 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।  

कोरोना संक्रमण की चाल एक बार फिर से तेज हो गई है। बीते पांच दिनों से कोरोना संक्रमण का फैलाव धीरे-धीरे बढ़ रहा है। बीते पांच दिनों में ही 117 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। मंगलवार को भी 28 नए संक्रमितों की पुष्टि की गई  है। इनमें 12 वर्ष से कम आयु के दो बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा 21 से 40 साल की आयु वाले 15 लोग कोरोना की चपेट में आए है। जबकि, संक्रमितों में 5 बुजुर्ग है। इसके साथ ही 12 संक्रमितों ने कोरोना को मात भी दी है।

जिसके बाद गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण के एक्टिव पेशेंट की संख्या 134 हो गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता कहते हैं कि संक्रमण की चपेट में आने वालों में किसी तरह के गंभीर लक्षण नहीं है। सभी को सामान्य बुखार या गले में खराश की शिकायत है। इसके अलावा संक्रमित बच्चों में भी किसी तरह के गंभीर लक्षण नहीं है। किसी मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाने की जरूरत नहीं पड़ रही है।

जो 5 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, वे किसी और बीमारी का उपचार करवाने के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे। हालांकि आने वाले दिनों में संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका है, इसलिए स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर कोविड टेस्ट जरूर कराएं। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। अभी तक जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, वह समय पर जरूर लगवा लें। जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.