Wednesday, May 31, 2023
-->
Increase in the prices of vegetables due to increase in the cost of transportation rkdsnt

पेट्रोल-डीजल की मार: परिवहन की लागत बढ़ने से सब्जियों की कीमतों में वृद्धि

  • Updated on 4/7/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ईंधन के दाम बढऩे से परिवहन की लागत में वृद्धि हो रही है जिसके कारण दिल्ली और आसपास के स्थानों पर सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं और विक्रेताओं तथा उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना कर पड़ रहा है। सब्जी बेचने वालों का कहना है कि परिवहन की लागत बढऩे से उनका मुनाफा कम हो गया है और बिक्री घट गई है। इसके अलावा खरीद मूल्य में वृद्धि होने से वे अधिक कीमत पर सब्जी बेचने पर मजबूर हैं।    

CNG के दाम फिर बढ़े, अब तक कुल 13.1 रुपये का इजाफा

  लाजपत नगर के सब्जी विक्रेता धर्मेंद्र सिंह ने कहा, 'टमाटर पहले 25-30 रुपये किलो बिकता था लेकिन अब 40 रुपये किलो बिक रहा है। लौकी 40 रुपये किलो बिक रही है। यहां तक कि आलू के दाम भी बढ़ गए हैं। आलू पहले 10 रुपये किलो बिक रहा था लेकिन अब 25 रुपये किलो के हिसाब से बेच रहे हैं।’’   

जयराम रामेश ने संसद से पीयूष गोयल की गैरमौजूदगी को लेकर खड़े किए सवाल

    उन्होंने कहा, 'ज्यादतार सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। हम मुनाफा नहीं कमा पा रहे हैं। हम बाजार से तय कीमत पर सब्जियां खरीदते हैं। एक समस्या और है कि हम मंडियों में सब्जी का चयन नहीं कर पा रहे हैं। हमें एक तय स्लॉट ही मिल रहा है और कभी-कभी कम गुणवत्ता वाली सब्जी मिल जाती है। कीमतें बढऩे के साथ ही लोग कम सब्जी खरीद रहे हैं।’’ लाजपत नगर के फल विक्रेता अखिलेश ने कहा कि फलों के दाम भी बढ़ गए हैं। कुछ विक्रेताओं का कहना है कि उन्होंने ग्राहकों को धनिया और मिर्च मुफ्त में देना बंद कर दिया है।  

ममता बनर्जी का सुझाव- मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण के लिए बनाई जानी चाहिए नीति

     अखिलेश ने कहा, 'अब हम ग्राहकों को मुफ्त में धनिया और मिर्च नहीं दे रहे हैं। बाजार में नींबू 350 रुपये प्रति किलो मिल रहा है, इसका अर्थ है कि आपको एक नींबू 10 रुपये से भी महंगा मिलेगा। शिमला मिर्च सौ रुपये किलो है। ग्राहक मोलभाव करते हैं। उन्हें पता है कि दाम बढ़ गये हैं फिर भी वे मुफ्त में मिर्च मांगते हैं।’’    

ये बिल MCD के एकीकरण का बिल नहीं, 'केजरीवाल फोबिया बिल" है : संजय सिंह

  नोएडा के सेक्टर 76 के सब्जी विक्रेता दीपक रंजन ने भी इससे सहमति जताई और कहा कि ईंधन के दाम बढऩे और चक्रवात के कारण गुजरात में फसल नष्ट होने के कारण सब्जियों के दाम में वृद्धि हुई है। दिल्ली के मयूर विहार-1 के सब्जी विक्रेता साबिर मोहम्मद ने कहा कि नींबू और शिमला मिर्च के दाम तो बढ़े ही हैं, प्याज और टमाटर जैसी रोजमर्रा की सब्जियों की कीमत में भी वृद्धि हुई है।

कांग्रेस का BJP पर हमला, कहा- मुल्क के लोग ‘महंगे मोदीवाद’ से त्रस्त

comments

.
.
.
.
.