Monday, Oct 02, 2023
-->
increasing-corona-health-department-s-emphasis-on-adopting-covid-protocol

बढ़ता कोरोना, स्वास्थ्य विभाग का कोविड प्रोटोकॉल अपनाने पर जोर 

  • Updated on 4/15/2023

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जिले में संक्रमण का प्रभाव लगातार बढऩे पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से गाइड लाइन जारी की गई है। जिसके तहत स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, सरकारी कार्यालयों, मॉल, सिनेमा हाल, कॉलेज को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही भीड़ वाले इलाकों पर जाने से बचें, मास्क का प्रयोग करने पर भी जोर दिया गया है। शनिवार को 64 नए संक्रमित सामने आए है। इसमें एक निजी कॉलेज से 6 संक्रमित मरीजों की भी पुष्टि हुई है।
  संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढऩे पर कोविड टेस्टिंग बढ़ा दी गई है।

फिलहाल जिले में 55 स्थानों पर कोविड टेस्ट के लिए सैंपल लिए जाते है। जिले के एमएमजी अस्पताल में स्थित आरटी-पीसीआर लैब में इन सैंपल की जांच की जा रही है। जरूरत होने पर ही सैंपल जांच के लिए बाहर भेजे जा रहे है। शनिवार को जारी कोविड रिपोर्ट में 64 मरीज सामने आए है। इसके साथ ही 54 मरीजों का आइसोलेशन पूरा हुआ है। इनमें से 14 मरीज अस्पतालों में भर्ती थे। फि लहाल जिले में कोरोना संक्रमण के 357 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनमें से 339 होम आइसोलेशन मे है और 22 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

वहीं, संक्रमण स्कूल-कॉलेज तक पहुंच चुका है, शनिवार को एक निजी कॉलेज में कोविड संक्रमण के 6 मामले सामने आए हैं। ये सभी संक्रमित कॉलेज के हॉस्टल में रहते हैं। इसके बाद हॉस्टल में रहने वाले सभी स्टूडेंट्स और कॉलेज फैकेल्टी को जांच करवाने के लिए कहा गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता के अनुसार जो भी संक्रमित सामने आ रहे है वह अधिक गंभीर नहीं है। जिसके चलते अधिकांश होम आइसोलेशन में रहकर ही ठीक हो रहे है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में मिले संक्रमितों को लेकर विभाग अलर्ट है। कैंप लगाकर जांच करवाई जाएगी।

कोविड प्रोटोकॉल अपनाने पर जोर, गाइड लाइन जारी  
जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। इस पर शासन के निर्देश पर सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने गाइड लाइन जारी की है। इसमें स्कूल-कॉलेज, हॉस्पिटल, कार्यालयों, मॉल, मल्टीप्लेक्स, बारात घर और बाजारों को लेकर गाइड लाइन जारी की है। उन्होंने हॉस्पिटल में रजिस्ट्रेशन, दवाई वितरण काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य रूप से अपनाने को कहा। उन्होंने लोगोंं से मास्क पहनने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की अपील की है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.