नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जिले में रविवार को 51 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। जिसके बाद जनपद गाजियाबाद में सक्रिय मरीजों की संख्या 400 तक पहुंच गई है। तीन मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जबकि 44 मरीजों ने कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए है। जिले में मार्च 2020 से अब तक 87523 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके है। हालांकि, इसमेें से 86649 मरीज स्वस्थ भी हो चुके है।
बीते एक सप्ताह से प्रतिदिन 60 से 70 मरीज सामने आ रहे थे। रविवार को यह संख्या कम रही। लेकिन संक्रमण का प्रभाव अभी भी जारी है। रविवार को जारी कोविड रिपोर्ट में 51 नए मरीज मिले। संक्रमितों में 21 से 40 साल की आयु वाले सबसे अधिक 21 लोग संक्रमित हुए है। इसके अलावा 41 से 60 आयु के 14, 60 साल की आयु से अधिक वाले 9, शून्य से 12 साल की आयु वाले 5 व 13 से 20 साल की आयु वाले 2 सबसे कम मरीज मिले है।
संक्रमित मिलने वाले मरीज इंदिरापुरम, साहिबाबाद, विजयनगर, खोड़ा से अधिक है। मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ ही अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 400 पहुंच गई है। वहीं, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि मरीज के संपर्कियों की जांच व उनके इलाकों में टेस्टिंग की जा रही है। इस माह संक्रमण का फैलाव अधिक है, लेकिन यह गंभीर नहीं है।
जिस कारण संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है। अधिकांश मरीजों का उपचार होम आइसोलेशन में चल रहा है। जनपद में अधिकांश लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। संक्रमण का गंभीर नहीं होना यह भी एक कारण है। इसके अलावा कोरोना से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरूरी है।
फिर मिल रहे कोरोना संक्रमित बच्चे जिले में एक बार फिर बच्चे कोरोना की चपेट में आ रहे है। 20 मई से 15 जून तक शून्य से 12 साल तक के संक्रमित बच्चो की संख्या एक से दो थी। लेकिन, अब एक बार फिर से संक्रमित हो रहे है। 24 जून को ही शून्य से 12 साल तक एक साथ 8 बच्चे संक्रमित मिले थे। जानकारों का कहना है कि कोरोना के बीच स्कूल खुलना भी एक कारण है।
26/11 जैसी साजिश! महाराष्ट्र के रायगढ़ में संदिग्ध बोट पर मिले AK 47...
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, सेहत में कोई सुधार नहीं
Janmashtami 2022: बॉलीवुड के इन गानों के बिना अधूरा है जन्माष्टमी का...
नीतीश मंत्रिमंडल में दागियों को शामिल करने पर पार्टी में असंतोष, MLA...
जिसे सौंप गया था परिवार की जिम्मेदारी, वही दोस्त निकला सास-बहू का...
Koffee With Karan पर सिद्धार्थ-कियारा ने Confirm किया अपना रिश्ता,...
J&K: प्रदेश में रहने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को भी मिलेगा मतदान...
श्री कृष्ण जन्माष्टमी शुक्रवार को, मुख्य आरती में CM योगी होंगे शामिल
रोहिंग्या मुसलमानों को फ्लैट मुहैया कराने के मुद्दे पर गृह मंत्रालय...
NSA डोभाल के आवास पर सुरक्षा चूक को लेकर CISF के 3 कमांडो बर्खास्त