Wednesday, May 31, 2023
-->
ind vs aus 3rd test: australia 71 for one at tea

Ind vs Aus 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के चाय तक एक विकेट पर 71 रन

  • Updated on 3/1/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को यहां चाय तक पहली पारी में एक विकेट पर 71 रन बनाए। भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 109 रन पर सिमट गई जिससे ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 38 रन पीछे है। चाय के समय उस्मान ख्वाजा 33 जबकि मार्नस लाबुशेन 16 रन बनाकर खेल रहे थे। 

बुधवार को यहां तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 109 रन पर सिमट गया। भारत की तरफ से विराट कोहली (22) और शुभमन गिल (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमैन ने पांच जबकि नाथन लियोन ने तीन विकेट चटकाए।

इसके पहले, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बॉडर्र-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित ने टॉस के बाद कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। खिलाड़ियों को अपने कौशल पर भरोसा है जो आगे बढ़ने के लिये अच्छी बात है। हमने (यहां) काफी क्रिकेट खेली है लेकिन यह (पिच) थोड़ी अलग है। पिच थोड़ी सूखी दिख रही है और हमें इसके अनुसार ढलना होगा। हमने टीम में दो बदलाव किये हैं। केएल राहुल की जगह शुभमन गिल आये हैं। हमने मोहम्मद शमी को आराम दिया और उमेश यादव को टीम में जगह दी है।'

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, 'पिच काफी सूखी लग रहा है और कोई आश्चर्य नहीं कि रोहित ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उम्मीद है कि हम जल्दी ही अपने कौशल का प्रदर्शन कर पाएंगे और भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में आउट कर सकेंगे। यह (ब्रेक) हमारे लिये अच्छे समय पर आया, जाहिर तौर पर पिछले मैच की हार निराशाजनक रही। खिलाड़ियों के पास तैयारी करके वापस आने का समय था। हम पैटी (पैट कमिंस) के बारे में सोच रहे हैं, उसकी मां की तबीयत खराब है और उसे घर जाना पड़ा। हमने टीम में दो बदलाव किये हैं, मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन को टीम में शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई एकादश: उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टाकर्, नेथन लायन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नेमन।

भारतीय एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.