नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की 128 रन की शतकीय और विराट कोहली की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को यहां चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक पहली पारी में तीन विकेट पर 289 रन बना लिए।
कोहली ने अपनी पिछली 16 टेस्ट पारियों में पहला अर्धशतक जड़ा। वह 59 रन और रविंद्र जडेजा 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय टीम अभी आस्ट्रेलिया से 191 रन से पिछड़ रही है। आस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन, टॉड मरफी और मैथ्यू कुहनेमैन ने एक एक विकेट झटके। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाये थे।
सभी प्रारूपों में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे गिल ने अंतिम एकादश में केएल राहुल पर प्राथमिकता दिए जाने को सही साबित करते हुए नाबाद 103 रन बनाए हैं जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल है। यह उनका टेस्ट क्रिकेट में दूसरा शतक है। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (58 गेंदों पर 35 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 74 और चेतेश्वर पुजारा (121 गेंदों पर 42 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की। चाय के विश्राम के समय उनके साथ विराट कोहली क्रीज पर थे जिन्हें अभी अपना खाता खोलना है। भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 292 रन पीछे है जिसने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए थे।
गिल के शतक को छोड़ दिया जाए तो भारत ने दूसरे सत्र में केवल 59 रन बनाए क्योंकि गेंद पुरानी होने के साथ उस पर स्ट्रोक खेलना मुश्किल हो रहा है। पिच हालांकि अभी बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है और गिल को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खेलने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। गिल बीच में धीमे पड़ गए थे लेकिन जल्द ही वह अपने नैसर्गिक अंदाज में खेलने लग गए। उन्होंने पहले नाथन लियोन पर उनके सिर के ऊपर से चौका जड़ा और फिर पैडल स्कूप से अपना शतक पूरा किया।
भारत ने पहले सत्र में रोहित का विकेट गंवाया जिन्होंने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर बड़ा स्कोर बनाने का सुनहरा मौका गंवाया। उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहेनमन ने आउट किया। रोहित अच्छे प्रवाह में बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने मिशेल स्टार्क पर पुल करके छक्का भी लगाया था। वह कुहेनमन की जिस गेंद पर आउट हुए वह विकेट लेने वाली गेंद नहीं थी।
यह शॉर्ट पिच गेंद थी जिसे रोहित मैदान के किसी भी भाग में खेल सकते थे लेकिन उन्होंने इसे बैकफुट पर जाकर खेला और शार्ट एक्स्ट्रा कवर पर खड़े मार्नस लाबुशेन को कैच दे दिया। पुजारा भी बड़ी पारी खेलने की स्थिति में दिख रहे थे लेकिन चाय के विश्राम से ठीक पहले टॉड मरफी ने उन्हें पगबाधा आउट करके ऑस्ट्रेलिया को दूसरी सफलता दिलाई। पुजारा ने डीआरएस का सहारा भी लिया लेकिन यह भी उनके काम नहीं आया।
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया बोले- नौकरी का डर मत दिखाइये
विपक्ष के सवालों के बीच ओडिशा ट्रेन दुर्घटना मामले की जांच अपने हाथ...
महंगाई और बेरोजगारी चरम पर लेकिन भाजपा 'टिफिन पर चर्चा' करा रही:...
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान' को बताया...
AAP ने भाजपा नेता विजय गोयल पर महिला से बदसलूकी का लगाया आरोप
मोदी सरकार ने कोल इंडिया में हिस्सेदारी बेचकर जुटाए 4,185 करोड़ रुपये
रेल और पुल हादसों के बीच विपक्षी दलों की 12 जून की बैठक स्थगित
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस्तीफा दें या उन्हें पद से हटाया जाए:...
CM मान ने किया साफ- पंजाब विश्वविद्यालय से संबद्ध नहीं होंगे हरियाणा...
एंटीलिया मामला: सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को...