Saturday, Jun 10, 2023
-->
ind vs ban 1st test: gill- pujara''''s century, india declared second innings on 258 runs

IND vs BAN 1st Test: गिल- पुजारा के शतक, भारत ने दूसरी पारी 258 रन पर घोषित की

  • Updated on 12/16/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत ने शुभमन गिल के बाद चेतेश्वर पुजारा के शतक पूरा होते ही शुक्रवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी दो विकेट पर 258 रन पर घोषित की जिससे उसकी बढ़त 512 रन की हो गयी।

भारतीय कप्तान के एल राहुल ने हालांकि बांग्लादेश को पहली पारी में 150 रन पर समेटने के बाद फॉलोआन नहीं देने का फैसला किया था। राहुल ने गिल (110 रन) के आउट होने बाद पुजारा का शतक पूरा होते ही दूसरी पारी घोषित कर दी। विराट कोहली 19 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाये थे। इससे बांग्लादेश को जीत के लिये 513 रन का लक्ष्य मिला।

इसके पहले, बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव के पांच विकेट की मदद से भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक बांग्लादेश को 150 रन पर आउट कर दिया। भारतीय कप्तान के एल राहुल ने हालांकि फॉलोआन नहीं देने का फैसला किया।

पिछले 22 महीने में पहला टेस्ट खेल रहे कुलदीप ने 40 रन देकर पांच विकेट लिये। भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाये थे और अब उसके पास 254 रन की बढत है । मोहम्मद सिराज ने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाये।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.