Friday, Dec 01, 2023
-->
ind vs ban 2nd test: bangladesh were reduced to 231 runs, india''''s target of 145 runs

IND vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश 231 रन पर सिमटी, भारत को 145 रन का लक्ष्य

  • Updated on 12/24/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां बांग्लादेश को दूसरी पारी में 231 रन पर आउट कर दिया। भारत को दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला को 2-0 से जीतने के लिए 145 रन का लक्ष्य मिला है। बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 73 रन बनाये। भारत के लिए अक्षर पटेल ने तीन विकेट लिये।

बांग्लादेश ने पहली पारी में 227 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने 314 रन बनाकर 87 रन की बढ़त हासिल की थी। चाय के विश्राम के समय लिटन दास 58 और तास्किन अहमद 15 रन पर खेल रहे थे। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने तीन जबकि जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने एक-एक विकेट लिया है।

लंच के समय सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन 37 रन पर खेल रहे थे जबकि लिटन दास अभी अपना खाता खोलना है। भारत की तरफ से जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया है। 

इसके पहले, शुक्रवार को शुरूआती झटकों से उबरते हुए पहली पारी 314 रन पर समाप्त कर 87 रन की बढ़त हासिल की। भारत के लिये विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 93 रन और श्रेयस अय्यर ने 87 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

बायें हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम के तीन विकेट की मदद से बांग्लादेश ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत के तीन विकेट 86 रन पर निकाल दिये । अपने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 19 रन से आगे खेलते हुए भारत ने पहला विकेट के एल राहुल (10) का गंवाया जो तैजुल का पहला शिकार हुए । शुभमन गिल भी 20 रन बनाकर लौट गए और चेतेश्वर पुजारा ने 24 रन बनाये । लंच के समय विराट कोहली 18 और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर खेल रहे थे।

भारत ने गुरूवार को यहां दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन बांग्लादेश को पहली पारी में 227 रन पर समेटने के बाद स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 19 रन बना लिये। कप्तान केएल राहुल तीन और शुभमन गिल 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। भारत ने उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन के चार चार विकेट की बदौलत बांग्लादेश को 73.5 ओवर में समेट दिया था जिसके लिये मोमिनुल हक ने 84 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

चाय के विश्राम के समय मोमिनुल हक 65 और मेहदी हसन मिराज चार रन पर खेल रहे थे। भारत की तरफ से जयदेव उनादकट और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो जबकि उमेश यादव ने एक विकेट लिया है। भारत ने चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 188 रन से जीत दर्ज की थी। 

comments

.
.
.
.
.