Tuesday, Jun 06, 2023
-->
ind vs ban india strong in historic day night test live score updates

Ind vs Ban: भारत ने 347 पर घोषित की पहली पारी, कोहली ने बनाए 136 रन

  • Updated on 11/23/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत (INDIA) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 106 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत पहली पारी 347 रन बनाकर घोषित कर दी है। कोहली 136 भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए। इस प्रकार भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर कुल 241 रन की बढ़त बना ली है।

IND vs BAG 2nd Test:   BAN - 106/10
                                        IND - 347/9 (79.1 Ovs)

गुलाबी रंग में रंगा कोलकाता: दिन रात के ऐतिहासिक टेस्ट में विराट के वीरों का पलड़ा भारी

बता दें कि बांग्लादेश की पहली पारी 106 रन पर सिमट गयी थी। बांग्लादेश की ओर से शादमान इस्लाम ने सबसे अधिक 29 रन बनाए जबकि लिटन दास (रिटायर्ड हर्ट) ने 24 रन जोड़े। वहीं  भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। इसके आलावा उमेश यादव ने तीन, जबकि मोहम्मद समी को दो सफलताएं मिली। 

विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली मेजबान टीम पहले ही 1-0 से सीरीज में आगे है और अब उसकी निगाहें क्लीन स्वीप पर लगी हैं जो विश्व टैस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) में उसकी स्थिति और मजबूत कर देगी।

गुलाबी रंग में रंगा कोलकाता: दिन रात के ऐतिहासिक टेस्ट में विराट के वीरों का पलड़ा भारी

इस टेस्ट में दोनों ही टीमों का मकसद मुकाबले में जीत दर्ज करने से कहीं बढ़कर गुलाबी गेंद से नया इतिहास दर्ज करना होगा। भारत और बंगलादेश के बीच ईडन गार्डन मैदान पर 2 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है, जिसे दोनों टीमें पहली बार डे-नाइट (Day Night) प्रारूप में खेल रही है।

टीमें:-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा।

बांग्लादेश: इमरुल काएस, शादमान इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, मोमिनुल हक (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, लिटन दास, नईम हसनैन, अल अमीन हुसैन, अबु जाएद, इबादत हुसैन।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.